scriptएंटी रोमियो स्क्वॉड: भाई बहन को पकडऩे वाले 2 पुलिसकर्मी निलंबित | Anti Romeo Squad: 2 Policemen Suspended For Detaining Brother Sister In Rampur | Patrika News
राज्य

एंटी रोमियो स्क्वॉड: भाई बहन को पकडऩे वाले 2 पुलिसकर्मी निलंबित

उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में एंटी रोमियो अभियान के तहत चचेरे भाई-बहन को हिरासत में लेने वाले दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इन पुलिसकर्मियों पर रिश्वत मांगने का भी आरोप है।

Mar 29, 2017 / 07:20 pm

Kamlesh Sharma

Anti Romeo Squad

Anti Romeo Squad

उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में एंटी रोमियो अभियान के तहत चचेरे भाई-बहन को हिरासत में लेने वाले दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इन पुलिसकर्मियों पर रिश्वत मांगने का भी आरोप है।
बीती 26 मार्च को एंटी रोमियो अभियान के तहत सब इंस्पेक्टर संजीव गिरी और कांस्टेबल विमल ने चचेरे भाई-बहन को उस वक्त हिरासत में ले लिया था, जब वे हशमतगंज गांव दवाएं खरीदने गए थे।
दोनों ने पुलिसकर्मियों से खुद के भाई-बहन होने के बारे में बताया, लेकिन पुलिसकर्मी नहीं माने और पुलिस थाने में तकरीबन पांच घंटे बिठाए रखा। यही नहीं परिवार वालों के सबूत देने के बाद भी पुलिसकर्मियों ने भाई-बहन को छोडऩे से इनकार कर दिया।
 वहीं, पुलिस पर कथित रूप से पांच हजार रुपये घूस लेने का भी आरोप लगा। हिरासत में लिए गए भाई-बहनों के परिजनों ने इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक के.के. चौधरी ने बुधवार को बताया कि वीडियो को देखने के बाद सब इंस्पेक्टर संजीव गिरी और कांस्टेबल विमल को निलंबित कर दिया गया है।

Hindi News / State / एंटी रोमियो स्क्वॉड: भाई बहन को पकडऩे वाले 2 पुलिसकर्मी निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो