तैमूर को प्रॉपर्टी का वारिस नहीं बना सकते:
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सैफ अली के पास 5000 करोड़ की प्रॉपर्टी है लेकिन यह प्रॉपर्टी काफी विवादों में रही है। ऐसे में सैफ अपने बेटे तैमूर अली खान को अपनी प्रॉपर्टी का वारिस नहीं बना सकते। दरअसल सरकार ने एनिमी प्रॉपर्टी प्रोटेक्शन एंड रजिस्ट्रेशन एक्ट संशोधित किया था। सैफ की यह प्रॉपर्टी एनिमी प्रॉपर्टी के अंतर्गत आ जाती है। एक्ट के मुताबिक अगर कोई एनिमी प्रॉपर्टी पर अपने पुत्र के वारिस होने का दावा पेश करता है तो उसे हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा करना होता है।
सैफ के बर्थडे पर इस अभिनेत्री ने किया ऐसा ट्वीट, तुरंत करना पड़ा डिलीट, मच सकता था बवाल
30 साल पहले ही ‘मौत से ठन गई थी’ पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की..
800 करोड़ का महल:
सैफ के पास हरियाणा में एक महल है। इस महल की कीमत 800 करोड़ रुपए है। सैफ ने अपने बेटे तैमूर का पहला बर्थडे भी इसी महल में मनाया था। हरियाणा के अलावा भी सैफ के पास दिल्ली और मुंबई में करोड़ों की जमीन है।
सैफ ने अपना 48वां बर्थडे पत्नी करीना कपूर,दोस्तों और बच्चों के साथ मनाया। जश्न के इस मौके पर सैफ की बहन सोहा उनके पति कुणाल खेमू और करीना की बहन करिश्मा भी मौजूद थीं। इस बर्थडे सेलिब्रेशन में सैफ और अमृता के बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम भी मौजूद थे। इस बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।