श्रीदेवी ने बचपन में ही फिल्मों में आ गईं थीं। हालांकि शुरुआती दिनों में वह फिल्मों में नहीं आना चाहती थीं लेकिन उनकी मां उन्हें फिल्मों में ले आई। श्रीदेवी ने मात्र 4 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म ‘कंदन करूणाई’ में भगवान शिव भूमिका निभाई थी।
छोड़नी पड़ी पढ़ाई:
फिल्मों की वजह से श्रीदेवी को पढ़ाई भी छोड़नी पड़ी थी। एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने बताया था कि वह एक अच्छी स्टूडेंट थी। उनकी मां ने उन्हें फिल्मों और पढ़ाई दोनों के बीच फंसा दिया। हालांकि उन्होंने कहा था कि जब वह आउटडोर शूट पर जाती थीं तो टीचर्स सपोर्ट करते थे। लेकिन एक समय बाद ऐसी स्थिति आ गई थी जब उन्हें पढ़ाई और फिल्मों के बीच में से किसी एक को चुनना था। इस पर उन्होंने फिल्मों में जाना बेहतर समझा।
श्रीदेवी ने अपने अभिनय कौशल से करोड़ों दिलों पर राज किया। वह पहली ऐसी बॉलीवुड अभिनेत्री थी जिनको सुपरस्टार का दर्जा मिला। उन्हें लेडी अमिताभ भी कहा जाता था। एक समय वह बॉलीवुड में सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाली अभिनेत्री रही थीं।
शादी के बाद श्रीदेवी ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। शादी के 16 साल बाद उन्होंने बॉलीवुड में फिर से दमदार वापसी की। उन्होंने फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से कमबैक किया। फिल्म हिट रही और उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई। इसके बाद उन्होंने ‘मॉम’ में अपने शानदार अभिनय का परिचय दिया।