scriptइस काम को बेहद ही मुश्किल मानती हैं सोहा, कहा- लोगों के निशाने पर आने का रहता है डर | soha ali khan talk about social media | Patrika News
बॉलीवुड

इस काम को बेहद ही मुश्किल मानती हैं सोहा, कहा- लोगों के निशाने पर आने का रहता है डर

40 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि कई बार घृणा शब्दों के स्तर तक होती है लेकिन कभी-कभार यह बढ़कर क्रूरता में बदल जाती है।

Mar 14, 2019 / 07:11 pm

Amit Singh

soha-ali-khan-talk-about-social-media

soha-ali-khan-talk-about-social-media

अभिनेत्री सोहा अली खान का कहना है कि आज के समय में सीधी साफ बात बोलना बहुत मुश्किल है क्योंकि अब सहनशीलता नहीं है, विशेषकर सोशल मीडिया जगत में। सोहा ने आईएएनएस से कहा, ‘मुझे लगता है कि आज के वक्त में किसी के लिए भी साफ बोलना बहुत मुश्किल है। हम अभिव्यक्ति या भाषण का आजादी की बात तो करते हैं लेकिन जो लोग बोलते हैं, हम उनके प्रति सहनशीलता नहीं दिखाते..खासकर सोशल मीडिया पर क्योंकि आप देख सकते हैं कि जब आप कुछ कहते हैं तो आप बहुत से लोगों के निशाने पर आ जाते हैं।’

40 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि कई बार घृणा शब्दों के स्तर तक होती है लेकिन कभी-कभार यह बढ़कर क्रूरता में बदल जाती है। उन्होंने कहा, ‘नफरत का प्रतिघात होता है। कभी-कभार यह शाब्दिक स्तर पर बना रहता है और कभी-कभार ये वास्तव में हिंसा में तब्दील हो जाता है, जिसके कारण लोगों को अपनी नौकरियां खोनी पड़ती है और परिणाम भुगतने पड़ते हैं। यह चिंता की बात है कि किसी को साफ बोलने से पहले दो बार सोचना पड़ता है, जो कि दुखद है।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / इस काम को बेहद ही मुश्किल मानती हैं सोहा, कहा- लोगों के निशाने पर आने का रहता है डर

ट्रेंडिंग वीडियो