scriptआ गया Aamir Khan की कमबैक मूवी ‘सितारे जमीन पर’ का लेटेस्ट अपडेट, ला रहे हैं 3 और फिल्में | Sitaare Zameen Par Release Date Update Aamir Khan confirms delay his upcoming movie | Patrika News
बॉलीवुड

आ गया Aamir Khan की कमबैक मूवी ‘सितारे जमीन पर’ का लेटेस्ट अपडेट, ला रहे हैं 3 और फिल्में

Sitaare Zameen Par Update: आमिर खान की कमबैक मूवी सितारे जमीन पर का लेटेस्ट अपडेट आया है। उन्होंने बताया कि कब आएगी उनकी फिल्म।

मुंबईDec 06, 2024 / 03:23 pm

Jaiprakash Gupta

Sitaare Zameen Par Release Date Update Aamir Khan confirms delay his upcoming movie
Sitaare Zameen Par Update: साल 2022, ये वो साल था जब हमने आमिर खान की आखिरी मूवी देखी थी बड़े पर्दे पर। फिल्म थी ‘लाल सिंह चड्ढा’। उनकी को-स्टार थीं करीना कपूर। ये बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली।
इसके बाद से आमिर खान किसी मूवी में नहीं दिखे। बीते एक साल से खबर आ रही है कि आमिर खान फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ से कमबैक करेंगे। 2 साल बाद उनकी मूवी देखने को फैंस बेताब थे, बताया जा रहा था कि ये मूवी दिसंबर 2024 में रिलीज होगी। 
यह भी पढ़ें

Aishwarya Rai की इस सेल्फी ने हेटर्स की बोलती की बंद, तलाक की अफवाह फैलाने वालों को दिया करारा जवाब

मगर अब खबर आई है कि ये इस साल भी रिलीज नहीं होगी। ये जानकर आमिर खान के फैंस जरा मायूस हो सकते हैं। ये न्यूज खुद आमिर खान ने एक इंटरव्यू में लोगों के साथ शेयर की है।

कब रिलीज होगी सितारे जमीन पर

Sitaare Zameen Par Update
यह भी पढ़ें

Shah Rukh Khan से अनबन पर सिंगर अभिजीत ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरा और शाहरुख खान का रिश्ता…

आमिर खान ने इस फिल्म के डिले होने के बारे में बातें की हैं। इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा- “हम वास्तव में पोस्ट-प्रोडक्शन पर आ रहे हैं, हमारे पास जो कुछ भी है, उसके बाद हम इस महीने के अंत में पोस्ट-प्रोडक्शन शुरू करेंगे, और फिर हम अगले साल के मध्य में फिल्म को रिलीज करने के लिए तैयार होंगे”।
यह भी पढ़ें

Tamannaah Bhatia ने किया बड़ा खुलासा, 20 साल बड़े एक्टर पर था क्रश, इस फिल्म में थे साथ

आमिर ने बताया कि सितारे जमीन पर में नए किरदार, बिल्कुल नई परिस्थिति और बिल्कुल नई स्टोरी दिखेगी। ये तारे जमीन पर के एक थीम पर आधारित सीक्वल होगी। इसके बाद उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्मों पर भी अपडेट दी।
यह भी पढ़ें

Malaika Arora को क्या मिल गया नया साथी? एक्टर के साथ डांस वायरल, लोगों ने पूछे सवाल

आमिर खान की अपकमिंग फिल्में

Aamir Khan
आमिर खान ने बताया कि, वो सनी देओल की फिल्म लाहौर 1947 को प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसके साथ ही वो अपने बेटे जुनैद और साई पल्लवी की मूवी एक दिन को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं। तीसरी फिल्म जो उनकी झोली में है वो है वीर दास की एक मूवी है। इसे भी आमिर बैकअप कर रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / आ गया Aamir Khan की कमबैक मूवी ‘सितारे जमीन पर’ का लेटेस्ट अपडेट, ला रहे हैं 3 और फिल्में

ट्रेंडिंग वीडियो