scriptअमिताभ के बाद इस दिग्गज सिंगर को हुआ कोरोना, वीडियो जारी कर बताया अपना हाल | Singer sp balasubramaniam tested positive for covid-19 | Patrika News
बॉलीवुड

अमिताभ के बाद इस दिग्गज सिंगर को हुआ कोरोना, वीडियो जारी कर बताया अपना हाल

वीडियो जारी कर उन्होंने बताया कि उन्हें कुछ दिनों से बुखार और सर्दी थी, जिसके बाद कोविड-19 का टेस्ट करवाया गया और वे संक्रमित पाए गए। डॉक्टर्स ने उन्हें घर में ही क्वॉरंटीन रहने और दवा लेने को कहा था, लेकिन वे अस्पताल में भर्ती हो गए।

Aug 05, 2020 / 06:24 pm

Mahendra Yadav

Singer sp balasubramaniam

Singer sp balasubramaniam

इंडस्ट्री के कई लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। अब सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी खुद सिंगर ने एक वीडियो जारी कर दी। फिलहाल वे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका ईलाज चल रहा है। वीडियो जारी कर उन्होंने बताया कि उन्हें कुछ दिनों से बुखार और सर्दी थी, जिसके बाद कोविड-19 का टेस्ट करवाया गया और वे संक्रमित पाए गए। डॉक्टर्स ने उन्हें घर में ही क्वॉरंटीन रहने और दवा लेने को कहा था, लेकिन वे अस्पताल में भर्ती हो गए।
दरअसल,एसपी बालासुब्रमण्यम के परिजन उनकी सेहत को लेकर चिंतित थे और वे चाहते थे कि ईलाज के लिए वे अस्पताल में भर्ती हो जाएं। सिंगर ने परिवार की चिंता को देखते हुए खुद को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। बालासुब्रमण्यम ने बताया कि अभी उनकी हालत ठीक है। बुखार में कम हो गया, लेकिन सर्दी-जुखाम अभी भी है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि वे जल्द ही ठीक हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि डॉक्टर उनकी अच्छी देखभाल कर रहे हैं।
अमिताभ के बाद इस दिग्गज सिंगर को हुआ कोरोना, वीडियो जारी कर बताया अपना हाल
वीडियो में सिंगर ने बताया कि वे दो—तीन दिनों से असहज महसूस कर रहे थे। उनके सीन में जकड़न हो रही थी। इसके बाद उन्हें सर्दी—जुकाम और बुखार हो गया। उन्होंने कहा,’मैं इसे हल्के में नहीं लेना चाहता था। मैंने हॉस्पिटल जाकर टेस्ट करवाया। डॉक्टर्स ने कहा कि ये माइल्ड कोरोना का केस है और मुझे घर में ही देखभाल करने के लिए कहा, लेकिन परिवार वाले चिंतित थे जिसके कारण मुझे हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा।’
एसपी बालासुब्रमण्यम ने अपने दोस्तों से गुजारिश करते हुए कहा कि वे उन्हें फोन ना करें। अब वे ठीक हैं और उम्मीद है कि जल्द ही स्वस्थ होकर घर लौटेंगे। बता दें कि हाल ही बच्चन परिवार से अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अमिताभ, ऐश्वर्या और आराध्या तो कोरोना से जंग जीतकर घर वापस आ गए हैं। वहीं अभिषेक अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अमिताभ के बाद इस दिग्गज सिंगर को हुआ कोरोना, वीडियो जारी कर बताया अपना हाल

ट्रेंडिंग वीडियो