सिंगर अदनान सामी ने सोनू निगम को स्पोर्ट करते हुए अपने इंस्टाग्राम ( Adnan Sami Instagram ) पर एक लंबा पोस्ट लिखकर कहा कि ‘इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है। खासकर संगीत के संदर्भ में, नए गायकों, दिग्गज गायकों, संगीतकारों और संगीत निर्माताओं का शोषण हो रहा है।’ अदनान सामी ने कहा कि ‘आखिर क्रिएटिविटी को कंट्रोल करने की कोशिश क्यों की जाती है, वो भी उनके द्वारा जिन्हें क्रिएटिविटी के बारे में कुछ नहीं पता। हम 130 करोड़ भारत के लोग हैं और हमें सब कुछ मिला है लेकिन इसके बावजूद रीमेक और रीमिक्सिस?’
अदनाम सामी ने आगे लिखते हुए कहा ‘भगवान के लिए इसे रोकिए और असली टैलेंट और दिग्गज कलाकारों को सांस लेने दीजिए। क्या आपके पास फिल्म और म्यूजिक माफिया ( Music Mafia ) हैं जिन्होंने अपने आपको स्वयंभू देवाताओं के रूप में खुद को हकदार बताया है? जिन्होंने इतिहास से कुछ भी नहीं सीखा कि आप आर्ट और क्रिएटिविटी को कंट्रोल नहीं कर सकते?’ उन्होंने यह भी कहा कि ‘बस अब बहुत हो गया। बदलाव यहां पर है… आपके दरवाजे पर दस्तक दे रहा है। तैयार हों चाहें नहीं, यह आ रहा है। अपने आपको संभालो। जैसा कि अब्राहम लिंकन ने कहा- आप कुछ लोगों को कुछ समय के लिए मूर्ख बना सकते हैं, लेकिन आप सभी लोगों को हर समय पागल नहीं बना सकते हैं।’