दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)अपनी पत्नि बेटी और दमाद के संग भारत दौरे पर आए हुए है इस दौरान ट्रंप के ताजमहल के घूमने की व्यवस्था की गई थी। और इसी के चलते ताजमहल को सफाई की गई थी। इस बात को देख पाकिस्तानी शख्स ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें ताजमहल की सफाई की जा रही थी। शख्स ने वीडियो शेयर करते हुए भारतीय प्रशासन की निंदा करते हुए कहा- डोनाल्ड ट्रंप को दिखाने के लिए ताजमहल की सफाई की जा रही है। सरकार को पता है कि ये इमारत मुस्लिम शासन के दौरान की है।मुसलमानों को तो देश में इस समय सेकंड क्लास सिटिजन के तौर पर देखा जा रहा है।
शख्स के इस ट्वीट का जवाब अदनान सामी ने भी उसी तंज पर दिया और कहा- सबसे पहले तो आपको अपनी नियत और दिमाग को साफ रखने की जरूरत है। दूसरी बात ये की ताजमहल को साफ करने के लिए आप के पास ताज महल का होना भी बहुत जरूरी है जो आपके पास नही है। यह हमारे पास है अदनान का ये मजाकिया अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि इससे पहले अदनान सामी ने ट्रंप का एक फनी वीडियो भी शेयर किया था। जो सोशल मीडिया पर अभी भी वायरल हो रहा है।
दो दिन के दौरे पर हैं ट्रंप बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय दो दिन के भारत दौरे पर हैं। पहले दिन वो अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम पहुचें। जहां लोगों को संबोधित किया। इसके बाद रोड शो करने के लिेए रवाना हुए।फिर आगरा के ताजमहल का दीदार करने पहुंचे। अब ट्रंप दौरे के दूसरे दिन दिल्ली में हैं। यहां पर वे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग कई सारे समझौते पर वार्तालाप करेंगे।