दरअसल गायक अदनान सामी के पिता अरशद सामी खान (Adnan Sami) नें भारत के विरूध लड़ाई लड़ी थी। इसलिये उनके बेटे को सम्मान कैसे मिल सकता है? अदनान सामी के पिता अरशद सामी खान ने पाकिस्तानी एयरफोर्स की तरफ से 1965 के युद्ध में भारत के खिलाफ हो रही जंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आइए जानते हैं अदनान के पिता अरशद सामी खान के बारे में..
अदनान सामी (Adnan Sami) के पिता अरशद सामी खान अफगानिस्तान के हेरात में पैदा हुए थे। अदनान के दादा यानी अरशद के पिता अब्दुल सामी खान हेरात के डिप्टी जनरल ऑफ पुलिस (DGP) थे। तब भारत और पाकिस्तान में विभाजन नहीं हुआ था।
बताया जाता है कि इस लड़ाई के दौरान अरशद सामी खान ने भारत का 1 लड़ाकू विमान, 15 टैंक और 22 सैन्य गाड़ियों को ध्वस्त किया था। और इसी बहादुरी के लिए पाकिस्तान की सरकार ने उन्हें सितारा-ए-जुर्रत अवॉर्ड दिया था यह अवार्ड पाकिस्तानी सेना की ओर से दिया जाने वाला तीसरा सबसे बड़ा बहादुरी का सम्मान है