कौन है Mahima Chaudhary की बेटी, जो खूबसूरत एक्ट्रेसेस को भी देती है टक्कर; देखें Photos
सिद्धू मूसावाला (Sidhu Moose Wala)
पंजाब के दमदार सिंगर सिद्धू मूसावाला की रविवार शाम गोलियों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी गई है. खबरों की माने तो पुरानी रंजिश के चलते कनाडा के गैंग्सटर गोल्डी बराड़ का हाथ उतनी हत्या में बताया जा रहा है. खैर, पुलिस अभी जांच में लगी हुई है. उनका लास्ट गाना ‘The Last Ride’ था, जिसमें एक 295 नंबरों का इस्तेमाल किया गया था और चौंकाने वाली बात ये है कि उनकी हत्या की तारीख भी 29/5 है.
गुलशन कुमार (Gulshan Kumar)
आज से 26 साल पहले बॉलीवुड और टी-सीरीज के मालिक और सिंगर गुलशन कुमार पर भी ताबड़तोड़ गोलियों की बारिश की गई थी, जिसमें उनकी जान चली गई थी. बताया जाता है कि उनको 16 गोलियां मारी गई थीं. खबरों की माने तो जब उनकी हत्या हुई उसके कुछ समय पहले से मुंबई के डॉन सलेम ने उनसे लगातार 10 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग कर रहा था, लेकिन उन्होंने देने से मना कर दिया, जिसके बाद उनकी शिव मंदिर के सामने बेरबमी से हत्या कर दी गई.
क्रिस्टिना ग्रिमी (Christina Grimmie)
हॉलीवुड की फेमस सिंगर क्रिस्टिना ग्रिमी को महज 22 साल की उम्र में मौत का सामना करना पड़ा. बताया जाता है कि साल 2016 में क्रिस्टिना फ्लोरिडा में अपने फैंस को ऑटोग्राफ दे रही थीं. उसी समय केविन नाम के एक आदमी ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला कर उनकी हत्या कर दी.
फिल हार्टमैन (Phil Hartman)
कनाडा के फेमस कॉमेडियन और स्क्रीन प्ले राइटर फिल हार्टमैन की भी हत्या भी गोलियां चला कर की गई थीं. खबरों की माने तो साल 1998 में फिल का उनकी पत्नी से झगड़ा हो गया था, जिसके चलते फिल की पत्नी ने उनको तीन गोलियां मारी थीं, जिसके चलते उनकी मौत हो गई थी.
मारविन गये (Marvin Gaye)
हॉलीवुड सिंगर मारविन गये की हत्या उनके ही पिता ने ही गोली मारकर कर दी थी. बताया जाता है कि वो अपने माता-पिता का तलाक करवाना चाहते थे, जो उनके पितो को मंजूर नहीं था, जिसके चलते उनके पिता ने उनकी सीने में 2 गोलियां उतार दी थी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई.
शरॉन टाटे (Sharon Tate)
अमेरिकन मॉडल और एक्ट्रेस शरॉन टाटे की भी साल 1969 में पांच लोगों ने गोलियां मार कर हत्या कर दी थी. खबरों की माने तो इन लोगों ने आधी रात में शरॉन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी, जिसमें उनकी मौत हो गई थी. बताया जाता है कि हमावर चार्ली मेसॉन परिवार से ताल्लुख रखते थे.
जॉन लेनॉन (John Lennon)
जॉन लेनॉन की हत्या की खबर मे न्यू यॉर्क को हिलाकर रख दिया था. उनको जॉन डेविड नाम के आदमी ने घर में घुसकर गोलियां मारी थी, जिसमें उनकी जान चली गई थी. वो एक रॉक बैंड के सदस्य थे.