थैंक गॉड की स्क्रीनिंग के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा थिएटर के बाहर निकले, जहां उनके तमाम फैंस और पैपराजी का जमावड़ा लगा हुआ था। इतनी भीड़ में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने फैंस के साथ फोटो किल्क कराए।
बोनी कपूर की इस आदत से परेशान थीं श्रीदेवी
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सिद्धार्थ इस छोटी प्रशंसक के कंधे पर हाथ रखकर फोटो क्लिक करा रहे हैं तभी उस लड़की मां ये कहती सुनाई देती है कि ये मेरी बेटी है, जिसका नाम कियारा है, फिर क्या कियारा नाम सुनकर सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी चौंक जाते हैं और कहते हैं ओह कियारा।वह फिर मुस्कुराते हैं और तस्वीर क्लिक करना जारी रखते है। कियारा नाम सुनते ही एक्टर के चेहरे का रिएक्शन बदल जाता है।
वहीं कियारा आडवाणी की बात करें तो, उनकी आखिरी रिलीज फिल्में ‘भूल भुलैया 2’ और ‘जुग जुग जियो’ ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया, जिसके बाद वो ‘भेड़िया’ और ‘मिस्टर लेले’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। साथ ही वो प्रभास के साथ फिल्म ‘स्पिरिट’ में भी नजर आ सकती हैं।