आलिया के बाद इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ की हीरोइन तारा सुतारिया (Tara Sutaria) के साथ जुड़ रहा है। खबरों की मानें तो एक्टर अपने 11 साल छोटी एक्ट्रेस के प्यार में पड़ गए हैं। बता दें कि तारा ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। हालांकि अभी दोनों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। हाल ही में दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया। तारा और सिद्धार्थ, अमिताभ बच्चन की फिल्म बदला देखने पहुंचे थे।
खबरों की मानें तो सिद्धार्थ से पहले तारा विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा को डेट कर रही थीं । अब दोनों का ब्रेकअप हो गया है। पिछले दिनों तारा और टाइगर श्रॉफ के साथ एक टॉक शो में पहुंची थीं। जहां टाइगर श्रॉफ ने इशारा किया की तारा सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट कर रही हैं।