लक्ष्मी अग्रवाल इस गाने पर ग्रेसफुली डांस कर रही हैं, उन्होंने ये वीडियो कुछ दिन पहले टिक-टॉक पर शेयर किया था। हाल ही में लक्ष्मी के इस वीडियो को श्रद्धा कपूर ने शेयर किया है जिसपर फैंस लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं। लक्ष्मी के इस वीडियो पर किसी ने लवली तो किसी ने ब्यूटीफुल लिखा है। यही नहीं श्रद्धा के इस वीडियो पर उनके भाई सिद्धांत कपूर (Siddhanth Kapoor) ने भी अपना रिएक्शन दिया है। लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित फिल्म का हाल ही में फर्स्ट पोस्टर रिलीज किया गया था। जिसमें दीपिका हूबहू लक्ष्मी अग्रवाल की तरह दिख रही हैं। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक लक्ष्मी ने छपाक को लेकर कहा कि मुझे खुशी है कि दीपिका मेरे किरदार को निभा रही हैं।
आपको बता दें कि लक्ष्मी 15 साल की थी जब उन पर एसिड अटैक हुआ था, उन पर ये अटैक तीन लोगों ने मिलकर किया था, जिसमें से एक को उन्होंने शादी करने से इंकार कर दिया था। वहीं दीपिका की फिल्म ‘छपाक’ 10 जनवरी 2020 को रिलीज होने वाली है। फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मेसी (Vikrant Massey) भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।