scriptलॉकडाउन के दौरान शिल्पा शेट्टी ने तैयार की हेल्दी शकरकंद की आसान रेसिपी, शरीर के लिए है फायदेमंद | Shilpa Shetty prepared easy recipe of healthy sweet potato | Patrika News
बॉलीवुड

लॉकडाउन के दौरान शिल्पा शेट्टी ने तैयार की हेल्दी शकरकंद की आसान रेसिपी, शरीर के लिए है फायदेमंद

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने स्वस्थ नाश्ते का एक आसान नुस्खा साझा किया।
बच्चों के लिए स्वस्थ आलू के चिप्स बनाने का तरीका बताया

Apr 03, 2020 / 02:25 pm

Pratibha Tripathi

shilpa_post.jpg

Shilpa Shetty

नई दिल्ली। कोरोना की वजह से पूरा देश लॉक डाउन पर है, सरकार के आदेश पर बाजार, म़ॉल से लेकर हर दुकानें पूरी तरह से बंद कर दी है। ऐसे में घर के अंदर कैद होने से लोग बाहर की चीजों को भी नही खा पा रहे है ज्यादार बच्चों को इन समस्या का सामना ज्यादा करना पड़ रहा है। क्योकि बच्चों को बाज़ार में मिलने वाले आलू के चिप्स बहुत पसंद हैं, और अब ना मिलने से बच्चे भी परेशान है तो यदि आप बाहर के टिप्स की बजाए इन्हें घर पर ही बना ले, तो ये सेहत के लिये भी काफी अच्छे होते है जैसा कि शिल्पा शेट्टी ने किया है।

शिल्पा शेट्टी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो घर पर स्वीट-आलू के चिप्स बनाती नजर आ रही है। ये बच्चों के स्वास्थ के साथ साथ हेल्दी भी है। इसमें बच्चों को हर तरह के तत्व मिल सकते है। इसके साथ ही आप पूरे परिवार के साथ सुबह के नाश्ते में भी इसका उपयोग कर सकते है।

शिल्पा शेट्टी ने बताया है कि शकरकंद कैरोटीनॉयड का एक समृद्ध स्रोत है इसके अलावा यह एंटीऑक्सिडेंट तत्वों से भरपूर होता है। जो हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने में मदद करता है। शिल्पा शेट्टी का यह वीडियो फैसं को काफी पसंद आ रहा है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / लॉकडाउन के दौरान शिल्पा शेट्टी ने तैयार की हेल्दी शकरकंद की आसान रेसिपी, शरीर के लिए है फायदेमंद

ट्रेंडिंग वीडियो