इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही वीडियो में शिल्पा और गोविंदा रोमांटिक अंदाज में डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं। येलो साड़ी में शिल्पा का लुक काफी कातिलाना लग रहा है। गोविंदा भी व्हाइट सूट में काफी हैंडसम लग रहे हैं। वीडियो में शिल्पा अपनी ही फिल्म ‘मैं अनाड़ी तू खिलाड़ी’ के सुपहिट ट्रैक ‘चुरा के दिल मेरा’ पर डांस कर रही हैं। इस गाने पर दोनों ही काफी रोमांटिक अंदाज में नचाते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों को डांस करते हुए देख सभी जज और ऑडियंस जोरों से चिल्लाती हुई नज़र आ रही है। सभी उनकी परफॉर्मेंस का लुफ्त उठा रहे हैं। उनका यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही आपको वह बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाली हैं। फिल्म ‘हंगामा 2’ और ‘निकम्मा’ के साथ वह काफी लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। फिल्म ‘हंगामा’ के सीक्वल में वह अभिनेता परेश रावल और मीजान जाफरी संग कॉमेडी करती हुईं दिखाई देंगी। फिल्म ‘हंगामा 2’ का पोस्टर भी रिलीज़ किया जा चुका है। वहीं फिल्म ‘निकम्मा’ में वह अभिमन्यु दसानी और शार्ली सेतिया संग नज़र आएंगी। बता दें लॉकडाउन के बीच भी शिल्पा अपने फैंस को एंटरटेन करती रहीं। वह अपने परिवार के साथ फनी वीडियोज बनाती रहती हैं। जिन्हें वह सोशल मीडिया पर अपलोड करती रहती हैं। जिन्हें देख सभी के चेहरों पर मुस्कुराहट आ जाती है।