दरअसल, शूट से फ्री होने के बाद शहनाज टिकटॉक बनाती है। शहनाज ने नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) ने न्यू सॉन्ग ‘गोवा बीच’ ( Goa Beach ) पर एक वीडियो बनाया। उनकी ये वीडियो खूब वायरल होने लगी। जिसे देख नेहा कक्कड़ ने उनकी वीडियो को पसंद तो किया साथ ही क्यूटी कह कर उनकी इस वीडियो को शेयर भी किया। शहनाज की इस वीडियो को नेहा ही नहीं बल्कि उनके भाई टोनी कक्कड़ ( Tony Kakkar ) ने भी अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर लगाया है।
बिग बॉस 13 के बाद से शहनाज की फैन फ्लोइंग भी काफी बढ़ गई है। इस शो में सिद्धार्थ शुक्ला ( siddharth shukla ) भी दिखाई दिए। वहीं बता दें कि गोवा बीच गाना सोशल मीडिया पर खूब सुपरहिट हो रहा है। इस गाने मेंं नेहा संग आदित्य नारायण भी दिखाई दे रहे हैं।