अब जब शाहरूख खान की पत्नी गौरी खान ( Gauri Khan ) से DDLJ के सीक्वल बनाने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा कि ‘मैं चाहती हूं कि शाहरूख खान DDLJ के सीक्वल पर जरूर काम करें। मैं इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रड्यूसर से इस बारें में विचार करने को जरूर कहूंगी। ताकि अगली जब भी दुनियाभर के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री इंडिया आए तो उन्हें हमेशा ये फिल्म भी याद रहे हैं।’ वैसे शाहरूख खान और गौरी खान असल जिंदगी में सिमरन और राहुल से कम नही हैं। इनकी लव स्टोरी भी बी-टाउन की सबसे चर्चित कहानियों में से एक है।
बात करें शाहरूख खान की वर्कफ्रंट की तो शाहरूख खान फिलहाल राजकुमार हिरानी ( Rajkumar Hirani ) की एक फिल्म स्क्रीप्ट को पढ़ रहे हैं। इस फिल्म को लेकर अभी तक शाहरूख ने कुछ कहा नहीं है। वैसे लास्ट बार शाहरूख फिल्म ‘जीरों’ ( Zero ) में दिखाई दिए थे। इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma ) और कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif ) भी दिखाई दी थी।