script‘Rajesh Khanna दोस्तों को घर तक गिफ्ट करते थे, लेकिन उनसे उम्मीदें बड़ी रखते थे’, जब Sharmila Tagore ने ‘काका’ को लेकर किया था बड़ा खुलासा | Sharmila Tagore Remembers Rajesh Khanna | Patrika News
बॉलीवुड

‘Rajesh Khanna दोस्तों को घर तक गिफ्ट करते थे, लेकिन उनसे उम्मीदें बड़ी रखते थे’, जब Sharmila Tagore ने ‘काका’ को लेकर किया था बड़ा खुलासा

राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) ने साथ में कई हिट फिल्मों में काम किया है. दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था. उनको याद करते हुए एक बार एक्ट्रेस ने उनसे जुड़े कई किस्से बताए हैं. उन्होंने बताया कि ‘वे महंगे गिफ्ट देते थे, लेकिन इस वजह से रिश्तों में तनाव आ जाता था’.

Jul 20, 2022 / 03:58 pm

Vandana Saini

जब Sharmila Tagore ने 'काका' को लेकर किया था बड़ा खुलासा

जब Sharmila Tagore ने ‘काका’ को लेकर किया था बड़ा खुलासा

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार के तौर पर पहचान बनाने वाले राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने अपने दौर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. साथ ही उन्होंने उस दौर ही बेहतरीन और खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ काम किया है, जिसके साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद भी किया जाता था, जिनमें से एक उस दौर की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस और पटौदी खानदान की बहू शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) का नाम शामिल है. आज भले ही राजेश खन्ना हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके ऐसे बेहद से किस्से हैं, जो उनको आज भी यादों में जिंदा रखे हुए हैं.
ऐसा ही एक किस्सा शर्मिला ने सभी के साथ सझा किया था. ये किस्सा उन्होंने राजेश खन्ना की दसवीं पुण्यतिथि पर सभी के साथ साझा किया था. राजेश खन्ना काफी समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रहे थे, जिसके बाद उन्होंने 18 जुलाई 2012 को दुनिया को अलविदा कह दिया. शर्मिला ने राजेश खन्ना के साथ करीब 10 फिल्मों में काम किया है. उनसे जुड़े किस्से को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि ‘राजेश खन्ना अपने दोस्तों और को-स्टार्स को काफी महंगे गिफ्ट्स दिया करते थे.

यह भी पढ़ें

Salman Khan ने आज तक क्यों नहीं की शादी? Sushmita Sen ने खोला राज बोलीं – ‘इसलिए नहीं कर रहे शादी…’



sharmila_tagore_rajesh_khanna_inner.jpg

इतना ही नहीं वो लोगों को महंगा घर तक गिफ्ट कर दिया करते थें’. शर्मिला ने बताया था कि ‘लेकिन इन गिफ्ट्स के बदले में उनकी लोगों से उम्मीदें बहुत ऊंची होती थीं. इस वजह से रिश्तों में तनाव आ जाता था’. शर्मिला टैगोर ने राजेश खन्ना को याद करते हुए बताया था कि ‘वो एक अंतर्विरोध और जटिलताओं से भरे इंसान हुआ करते थे’. शर्मिला टैगोर ने ये भी बताया था कि ‘राजेश खन्ना में एक चीज जो उन्हें पसंद नहीं थी कि वो शूट पर देर से आते थे. सुबह 9 बजे की शिफ्ट के लिए वो 12 बजे पहुंचते थे’.
sharmila_tagore_rajesh_khanna_inner_2.jpg

इसलिए शर्मिला ने दूसरे ऐक्टर्स के साथ काम करना शुरू कर दिया था, जबकि वे जानती थीं कि उन दोनों की जोड़ी दर्शकों को पसंद आ रही है’. बता दें कि दोनों ने साथ में ‘आराधना’, ‘सफर’, ‘अमर प्रेम’, ‘आविष्कार’, ‘दाग’, ‘त्याग’ और ‘राजा रानी’ जैसी फिल्मों में काम किया है, जिनको काफी पसंद किया गया था. दोनों की जोड़ी 60 से 70 दशक की सबसे पसंददीदा जोड़ी हुआ करती थी.

यह भी पढ़ें

जब ‘भूत’ से बचने के लिए आधी रात Karan Johar के रूम में भागकर आईं Farah Khan बोलीं – ‘कोई मेरे सीने पर…’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘Rajesh Khanna दोस्तों को घर तक गिफ्ट करते थे, लेकिन उनसे उम्मीदें बड़ी रखते थे’, जब Sharmila Tagore ने ‘काका’ को लेकर किया था बड़ा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो