Birthday Special: बॉलीवुड से लेकर टीवी की दुनिया में अपनी आवाज और एक्टिंग के दम बने इस सुपरस्टार आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहा है। इनकी जिंदगी भी एक फिल्मी कहानी से कम नहीं रही। उन्होंने एक्टिंग में आने से पहले काफी दुख झेले हैं। जो आप डबिंग में भी बड़े-बड़े स्टार्स को अपनी आवाज देते हैं। वह बचपन में स्पीच डिसऑर्डर से पीड़ित थे। जिसकी वजह से उनका काफी मजाक उड़ाया जाता था। हम बात कर रहे हैं। उस एक्टर की जिसने बाहुबली में प्रभास को अपनी आवाज दी यानी शरद केलकर की। उनके बर्थडे पर जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़े कुछ अनसुने किस्से…
शरद केलकर को थी बचपने में ये परेशानी (Sharad Kelkar Birthday)
शरद केलकर का जन्म 7 अक्टूबर 1976 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। शरद ने अपने दम पर एक्टिंग में जगह बनाई है। एक समय था जब शरद केलकर के खाते में एक रुपया नहीं होता था और उनके ऊपर कर्जा भी काफी हो चुका था। लेकिन फिर उन्होंने अपनी आवाज को यानी अपनी सबसे बड़ी कमी को अपना हथियार बनाया। शरद ने बताया था कि जब वह स्कूल जाते थे उस समय वह हकलाते थे। जिस वजह से उनका खूब मजाक उड़ाया जाता था। लेकिन शरद ने हार नहीं मानी और असंभव को संभव कर दिखाया। उन्होंने हिंदी फिल्मों के आलावा मराठी फिल्मों में भी अपनी आवाज दी है। वहीं अब वह अपनी मेहनत के बल पर अच्छी खासी संपत्ति के मालिक हैं। marathibio.com के अनुसार, शरद केलकर आज 05 मिलियन से 10 मिलियन की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। वह फिल्म में एक्टिंग और डबिंग के लिए अच्छी खासी रकम चार्ज करते हैं।
शरद फिल्म बाहुबली में प्रभास की आवाज कैसे बने ये उन्होंने खुद बताया था। उन्होंने कहा,“मुझे लगता है कि राजामौली सर हमारी इंडस्ट्री के सबसे बुद्धिमान लोगों में से एक हैं। जब मैंने ऑडिशन दिया, तो मैं उनसे मिलना चाहता था और वह भी मुझसे मिलना चाहते थे। मुझे आज भी याद है कि मैं उनसे मिलने राज कमल स्टूडियो गया था। उन्हें उस समय पता चला कि मैं एक्टर भी हूं तो वह जानते थे कि एक एक्टर का पता है कि कब कहा और कैसे अपनी आवाज को कम और तेज करना है और मैंने वैसा ही किया। यही वजह है कि मुझे बाहुबली के दोनो पार्ट में प्रभास को आवाज देने का सुनहरा मौका मिला।