script‘Laal Singh Chaddha’ की रिलीज से दो दिन पहले ये खास चीज लेकर Shahrukh Khan के घर पहुंचे Aamir Khan | shahrukh khan watched lal singh chaddha alog with aamir khan at mannat | Patrika News
बॉलीवुड

‘Laal Singh Chaddha’ की रिलीज से दो दिन पहले ये खास चीज लेकर Shahrukh Khan के घर पहुंचे Aamir Khan

आमिर खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ थिएटर में धमकने को एकदम तैयार है। जहां कुछ लोग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो वहीं कुछ इस फिल्म को बायकॉट करने की भी मांग कर रहे हैं। हाल में एक्टर ने हैदराबाद में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी थी, जिसमें इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार और फिल्म मेकर्स पहुंचे थे, लेकिन फिल्म को देखने के लिए किन्हीं कारणों से किंग खान नहीं पहुंच पाए थे, जिसके चलते आमिर खान ही किंग खान के घर पहुंच गए।

Aug 09, 2022 / 01:15 pm

Shweta Bajpai

shahrukh khan watched lal singh chaddha alog with aamir khan at mannat

shahrukh khan watched lal singh chaddha alog with aamir khan at mannat

ये किसी से छुपा नहीं है कि आमिर और शाहरुख काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों अक्सर एक दूसरे के काम की तारीफ करते देखे जाते हैं। किंग खान इन दिनों अपनी फिल्म्स को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं। ऐसे में अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को दिखाने के लिए खुद आमिर खान शाहरुख खान के घर पहुंच गए।
एक सूत्र ने बताया कि कि आमिर अपने खास दोस्त शाहरुख़ खान की राय लेने मन्नत पहुंचे थे। लंबे समय बात दोनों ने मुलाकात की और साथ में बैठकर इन दोनों ने ये फिल्म भी देखी। फिल्म खत्म होने के बाद शाहरुख़ ने एक्टर के काम और उनकी इतने सालों की मेहनत की खूब तारीफ की। वैसे दोनों को कम ही मौकों पर साथ में देखा गया है, लेकिन ये खबर बता रही है कि दोनों के बीच का रिश्ता कितना गहरा है।
lal singh chaddha
ये पहली बार नहीं है जब आमिर ने रिलीज से पहले शाहरुख को अपनी कोई फिल्म दिखाई है। इससे पहले भी वो अपनी कई फिल्मे शाहरुख को दिखा चुके हैं। आमिर शाहरुख को मंझा हुआ कलाकार मानते हैं इसीलिए वो उनकी राय जरूर लेते हैं। बता दें ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म में शाहरुख खान का खास कैमियो रोल देखने को मिलेगा।

फिल्म को रिलीज होने में महज दो दिन बाकी हैं और अब भी सोशल मीडिया पर इसे Boycott करने की मांग उठ रही है। बावजूद इसके 11 अगस्त को रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन (Raksha Bandhan ) को एडवांस बुकिंग (Advance Booking) के मामले में लाल सिंह चड्ढा ने पछाड़ दिया है। दावा किया गया है कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा एडवांस बुकिंग में नए रिकॉर्ड बना रही है।
आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) इसी महीने 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में इन दोनों कलाकारों के अलावा साउथ एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) भी कैमियो किरदार में नजर आने वाले है। ये उनकी पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म होगी। बता दें कि आमिर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ साल 1994 में हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स (Tom Hanks) की फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ (Forrest Gump) का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म को अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित किया जा रहा है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘Laal Singh Chaddha’ की रिलीज से दो दिन पहले ये खास चीज लेकर Shahrukh Khan के घर पहुंचे Aamir Khan

ट्रेंडिंग वीडियो