script‘रणबीर और आलिया की शादी में जाएंगे?’, Shahid Kapoor बोले – ‘ये मीडिया के कयास हैं’ | Shahid Kapoor on Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding | Patrika News
बॉलीवुड

‘रणबीर और आलिया की शादी में जाएंगे?’, Shahid Kapoor बोले – ‘ये मीडिया के कयास हैं’

इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री की गलियों में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी (Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding) की खबरें काफी ज़ोरों पर हैं. दोनों की शादी का फैंस भी काफी लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे, जो पूरी होने जा रही है. साथ ही उनकी शादी पर ‘जर्सी’ (Jersey) एक्टर शाहिद पूर (Shahid Kapoor) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Apr 09, 2022 / 12:42 pm

Vandana Saini

'रणबीर और आलिया की शादी में जाएंगे?', Shahid Kapoor बोले - 'ये मीडिया के कयास हैं'

‘रणबीर और आलिया की शादी में जाएंगे?’, Shahid Kapoor बोले – ‘ये मीडिया के कयास हैं’

इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री की गलियारों में केवल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी की चर्चा काफी जोर-शोर से चल रही है. हर कोई दोनों की शादी के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. दोनों के फैंस तो काफी लंबे समय से एक दूसरे की शादी का इंतजार कर रहे हैं. दोनों एक दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे हैं, जिसके बाद अब खबरें आ रही हैं कि वो इस महीने शादी के बंधन में बंध सकते हैं. खबरों की माने तो दोनों की शादी की रस्में 13 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच होगी.
शादी की रस्मों से लेकर फेरों तक सब कुछ इन्हीं तारीखों के बीच हो जाएगा. हालांकि, अभी भी उनके फैंस के पास इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इन तारीखों में से किसी तारीख को वे सात फेरे लेने जा रहे हैं. साथ ही दोनों की शादी पर उनके फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड की कुछ हस्तियां भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. वैसे तो दोनों की शादी की खबरों पर अब तक परिवार के लोगों की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है, लेकिन खबरों की माने तो शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
यह भी पढ़ें

Range Rover-Jaguar जैसी लग्जरी कार से लेकर प्राइवेट जेट तक के मालिक हैं ‘पुष्पा’ एक्टर Allu Arjun, जीते हैं ऐसी शानदार लाइफ

इसके अलावा शादी में शिरकत करने वाले गेस्ट्स की लिस्ट भी फाइनल हो चुकी है. ऐसे में अपनी फिल्म ‘जर्सी’ (Jersey) के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) से पूछा गया कि ‘क्या वो दोनों की शादी में जाएंगे?’, तो उन्होंने काफी चौका देने वाला जवाब दिया. शाहिद ने जवाब देते हुए कहा कि ‘मैं इस बारे में अभी कुछ नहीं कहूंगा जबतक कोई ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं हो जाता. तब तक ये मीडिया के कयास हैं, इन्हें कयास की रहने दीजिए’.
वहीं अगर शादिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ के बारे में बात करें तो, ये फिल्म इसी महीने की 14 तारीख को रिलीज होने वाली है. फिल्म में शाहिद कपूर के साथ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrinal Thakur) भी नजर आएंगी. शाहिद कपूर की ये फिल्म साउथ की फिल्म ‘जर्सी’ का हिंदी रीमेक है. बता दें कि शाहिद कपूर की टक्कर इस बार साउथ स्टार यश से होने वाली है, क्योंकि यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘केजीएफ 2’ (KGF 2) भी इसी दिन रिलीज होने वाली है.

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘रणबीर और आलिया की शादी में जाएंगे?’, Shahid Kapoor बोले – ‘ये मीडिया के कयास हैं’

ट्रेंडिंग वीडियो