नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार्स को आपने खूब सेल्फी क्लिक करते देखा ही होगा। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर को आपने ज्यादातर अपनी वाइफ के साथ सेल्फी क्लिक कराते हुए ही देखा होगा, पर इस बार शाहिद अलग अंदाज में सेल्फी क्लिक करते नजर आए।
शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक सेल्फी पोस्ट की है। बिना कपड़ों में खींची गई शाहिद की यह सेल्फी वायरल हो गई है, उन्होंने इसके साथ लिखा है- कमिंग सून। बाथरूम में क्लिक की गई इस बोल्ड सेल्फी में शाहिद बेहद जुदा अंदाज में नजर आ रहे हैं। उनके बाल काफी बड़े हैं।
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि शाहिद ने अपने बाथरूम से सेल्फी क्लिक करते हुए दिखे हैं। इससे पहले हॉलीवुड की किम और सेलेना गोमेज जैसे सितारे ऐसा कारनामा चुके हैं।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / शाहिद कपूर की ये सेल्फी हुई सोशल मीडिया पर वायरल!