उन्होंने लिखा, ‘शूट से पहले नर्वस हूं। नींद नहीं आई और थोड़ी बैचेनी है।’ इसके बाद मूवी की लीड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ( Actress Mrunal Thakur ) ने भी उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा,’ ये जानकार खुश हूं कि आप ठीक हैं। असल में, मैं आपके और पंकज सर ( pankaj kapoor ) के साथ परफॉर्म करने को लेकर बहुत नर्वस हूं। बेहतर होगा कि मैं अपनी कमर कस लूं, और फंबल ना करूं।’
शाहिद ने अपनी हैल्थ अपडेट और शूटिंग के अलावा भी कई सारे बातें फैंस के साथ शेयर की। उन्होनें लिखा- हर किरदार एक नया चैलेंज होता है और सच जानने की जिम्मेदारी भी। कोई चरित्र यदि वास्तविक है तो वह किसी न किसी तरह से त्रुटिपूर्ण होगा। दूसरों से कुछ अधिक। जीवन और मानवता की सुंदरता अपनी अपूर्णता को स्वीकार करने में निहित है। मानव अस्तित्व का द्वंद्व इसका सबसे चुनौतीपूर्ण पहलू है और यह सबसे आकर्षक विरोधाभास है। मुझे कमजोर किरदारों में ताकत मिलती है। आशा है कि इस नई यात्रा के दौरान मैं सच्चाई से रूबरू हो पाउंगा।