scriptSURPRISE: शाहिद जल्द कहेंगे- मैं तो पापा बन गया | Shahid Kapoor and Mira Rajput expecting their first child | Patrika News
बॉलीवुड

SURPRISE: शाहिद जल्द कहेंगे- मैं तो पापा बन गया

एक चैनल ने दावा किया है कि मीरा राजपूत प्रग्नेंट हैं तथा बहुत जल्द ही शाहिद के घर में गूंजेंगी किलकारी..

Feb 19, 2016 / 05:13 pm

dilip chaturvedi

shahid kapoor

shahid kapoor

मुंबई। पिछले साल जुजाई में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत शादी के बंधन में बंधे थे। अभी शादी के एक साल भी नहीं हुए और दोनों के जीवन में नए मेहमान के आगमन की चर्चा है। गोयाकि दोनों प्यार में इस कदर डूबे हुए हैं कि अभिनेता शाहिद ने हाल ही इंस्टाग्राम में कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिनमें दोनों एक-दूसरे को प्यार दर्शाते हुए नजर आए थे। अब तो दोनों को अपनी खुशी जाहिर करने की वजह भी मिल गई है।

एक चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, यह जोड़ा अपने पहले बच्चे को लेकर बेहद एक्साइटेड है। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह बात यदि सही है, तो अभिनेता के प्रशंसकों के लिए यह एक सरप्राइज होगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / SURPRISE: शाहिद जल्द कहेंगे- मैं तो पापा बन गया

ट्रेंडिंग वीडियो