मुंबई। पिछले साल जुजाई में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत शादी के बंधन में बंधे थे। अभी शादी के एक साल भी नहीं हुए और दोनों के जीवन में नए मेहमान के आगमन की चर्चा है। गोयाकि दोनों प्यार में इस कदर डूबे हुए हैं कि अभिनेता शाहिद ने हाल ही इंस्टाग्राम में कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिनमें दोनों एक-दूसरे को प्यार दर्शाते हुए नजर आए थे। अब तो दोनों को अपनी खुशी जाहिर करने की वजह भी मिल गई है।
एक चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, यह जोड़ा अपने पहले बच्चे को लेकर बेहद एक्साइटेड है। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह बात यदि सही है, तो अभिनेता के प्रशंसकों के लिए यह एक सरप्राइज होगी।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / SURPRISE: शाहिद जल्द कहेंगे- मैं तो पापा बन गया