हाल में एक कस्टम अधिकारी ने इस खबर का सच बताया है। कस्टम अधिकारी का ये साफ कहना है कि ये जो भी खबर चलाई जा रही ही हैं कि शाहरुख को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया ये तमाम खबरें गलत है। उनको या उनकी टीम को न तो रोका गया और न ही उन पर कोई फाइन लगा है। केवल बेसिक औपचारिकताएं पूरी की गई थीं।
हाल में एक कस्टम अधिकारी ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि ‘शाहरुख खान और उनकी टीम को उनके साथ लाए जा रहे सामानों के लिए ड्यूटी का भुगतान करने के लिए कहा गया था’।उन्होंने आगे बताया कि ‘जैसा कि मीडिया द्वारा बताया जा रहा है। कोई जुर्माना देने के लिए नहीं कहा गया था। इस केस में सोशल मीडिया पर जो कुछ भी कहा जा रहा है वह एक है वो सब झूठ है’।
‘भूल भुलैया 2’ और ‘हेरा फेरी 3’ के बाद Kartik Aaryan इस फिल्म में भी Akshay Kumar को करेंगे रिप्लेस!
साथ ही कस्टम अधिकारी से पूछा गया कि ‘एक्टर के बॉडीगार्ड रवि सिंह को प्राइवेट जीए टर्मिनल से टी 2 टर्मिनल तक क्यों ले जाया गया?’ तो इसका जवाब देते हुए अधिकारी ने बताया कि ‘जब भी ड्यूटी या किसी और शुल्क के भुगतान का मामला होता है तो जीए टर्मिनल से यात्रियों को टी 2 तक ले जाया जाता है, क्योंकि ये वो जगह होती है जहां ऐसे मामलों में यात्रियों के लिए सुविधाएं हैं’।
इसके अलावा एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारी ने ये भी साफ किया कि किंग खान की टीम बस एक एप्पल घड़ी और घड़ी वाइन्डर केस ही लेकर जा रही थी न कि महंगी घड़ियां जैसा कि वायरल खबरों में बताया जा रहा है। बता दें कि शाहरुख खान को दुबई के शारजाह में मिले गिफ्ट्स की कीमत 17.86 लाख रुपये तक बताई जा रही है।