दरअसल, शाहरुख खान से फैन ने पूछा- सर, क्या आप कोई सलाह दे सकते हैं कि सिगरेट कैसे छोड़ें? बहुत कोशिश कर रहा हूं। शाहरुख ने इसके जवाब में लिखा- दोस्त, तुम गलत जगह पर जवाबों को ढूंढ रहे हो। तुम्हें तुम्हारे प्रयास के लिए शुभकामनाएं। ऐसे एक यूजर ने पूछा कि लोग आपके इतना बुरा भला कहते हैं लेकिन आप इतने शांत कैसे रह लेते हो। शाहरुख ने जवाब दिया- बापू जी ने कहा था बुरा ना देखो, बुरा ना सुनो, बुरा ना कहो, उसी का पालन करता हूं आज तक। इसी तरह शाहरुख ने फैंस के ढेरों सवाल के जवाब बहुत ही फनी तरीके से दिए।
बता दें कि शाहरुख खान को सिगरेट की बुरी लत काफी सालों से है जिसका खुलासा वो खुद कर चुके हैं। लेकिन वो अभी तक इससे छोड़ नहीं पाए हैं। शाहरुख को ये लत 90 के दशक में फिल्मों की शूटिंग के दौरान लगी थी जिससे वो लाख कोशिशों के बावजूद दूर नहीं जा पाए हालांकि अब उन्होंने इसे काफी कम कर दिया है। अनुष्का शर्मा ने भी एक बातचीत में शाहरुख की बुरी आदत के बारे में बोलते हुए स्मोकिगं का नाम लिया था। वहीं कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में शाहरुख ने बढ़चढ़ मदद की है जिसके लिए उनकी खूब तारीफ हो रही है।