जब शाहरुख खान ने की भरी महफिल में पत्नी गौरी खान की जमकर तारीफ
सभी जानते हैं कि शाहरुख अपनी पत्नी गौरी से बहुत प्यार करते हैं और उनका बेहद सम्मान करते हैं। वह कई मौकों पर उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं। एक इवेंट में जब शाहरुख से उनके स्टाइल के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसका सारा क्रेडिट गौरी खान को दिया था।
नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान की पॉपुलैरिटी से हर कोई वाकिफ हैं। उनको दुनियाभर से लोग प्यार करते हैं। उनकी फिल्मों को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिलता है। शाहरुख अपनी फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। शाहरुख अपने परिवार से बेहद प्यार करते हैं। गौरी से उन्होंने लव मैरिज की थी। लेकिन शादी करने के लिए उन्हें खूब पापड़ बेलने पड़े थे। कई सालों तक वह गौरी के माता-पिता के सामने हिंदू बनने का भी नाटक करते थे। लेकिन शादी के बाद दोनों हर उतार-चढ़ाव में एक-दूसरे का साथ देते हैं।
सभी जानते हैं कि शाहरुख अपनी पत्नी गौरी से बहुत प्यार करते हैं और उनका बेहद सम्मान करते हैं। वह कई मौकों पर उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं। एक इवेंट में जब शाहरुख से उनके स्टाइल के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसका सारा क्रेडिट गौरी खान को दिया था। उन्होंने कहा था, ‘मैं जैसा भी दिखता हूं, जैसा मेरा स्टाइल रहता है उसके पीछे सिर्फ और सिर्फ गौरी का हाथ है। इसलिए उन्हें ही इस बारे में बोलना चाहिए।’ शाहरुख की इस बात से साफ है कि वह अपनी पत्नी को क्रेडिट देने से नहीं चूकते हैं।
वहीं, एक बार गौरी खान ने शाहरुख और उनके धर्म के बारे में खुलकर बात की थी। दरअसल, गौरी करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में पहुंची थीं। उन्होंने कहा था, ‘दुर्भाग्य से शाहरुख के माता-पिता नहीं हैं। अगर वो होते तो बुजुर्ग लोग घर में चीजों का ध्यान रखते हैं। लेकिन हमारे घर में ऐसा कुछ नहीं है। सब मेरे ऊपर होता है कि दिवाली, होली या अन्य किसी त्यौहार का कार्यभार संभाला जाए। इसलिए मेरे बच्चों पर हिंदू धर्म का बहुत प्रभाव होगा। लेकिन आर्यन (शाहरुख का बड़ा बेटा) शाहरुख के ज्यादा करीब है। ऐसे में वह अपने धर्म का पालन करता है। मुझे लगता है कि वो हमेशा कहेगा मैं एक मुसलमान हूं। जब वह मेरी मां को यह बताता है तो वो कहती हैं तुम्हारी इस बात का क्या मतलब है?’
इसके बाद गौरी ने कहा, ‘हमारे यहां एक संतुलन है। मैं शाहरुख के धर्म का सम्मान करती हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं धर्मांतरित हो जाऊंगी और मुस्लिम बन जाऊंगी। मैं इन सब में यकीन नहीं करती हूं। मुझे लगता है कि हर किसी का अपना अस्तित्व है और वो अपने धर्म का पालन करता है। लेकिन साफ तौर पर किसी का अनादर नहीं होना चाहिए। जैसे शाहरुख मेरे धर्म का कभी भी अपमान नहीं करेंगे।’