जानिए क्या है पूरा मामला
सुत्रों के मुताबिक, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की सास सविता छिब्बा और ननद के नाम अलीबाग वाला फार्महाउस (Alibaug Farmhouse) है। जब इस प्लॉट की खरीदा गया था तो इसपर सिर्फ खेती करने की परमीशन ली गई थी लेकिन बाद में इसे एक आलीशान फार्महाउस बना दिया गया जो बॉम्बे टेनेंसी एक्ट के सेक्शन 63 का उल्लंघन करता है। शाहरुख का ये वही फार्महाउस है जिसमें उन्होंने अपना 52वां जन्मदिन मनाया था। साथ ही इसमें कई बॉलीवुड पार्टीज़ होती रहती हैं। फार्महाउस के अंदर कई लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं जैसे स्विमिंग पूल और हैलीपैड।
शाहरुख और फर्म के डायरेक्टर्स का नहीं आया है कोई बयान
नोटिस जारी होने के बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। पेनाल्टी भरने के बाद इस प्रॉपर्टी को लीगल मान लिया जाएगा हालांकि इसपर लैंड रेवेन्यू कोड और महाराष्ट्र रीजनल टाउन प्लानिंग एक्ट के तहत कार्रवाई जारी रहेगी।