शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) सिर्फ नाम से सुपरस्टार नहीं हैं बल्कि उनका बेहतर इंसान होना उन्हें सुपरस्टार बनाता है। गोपिका ने जैसे ही कोट पहनना शुरु किया उनके बाल उसमें फंस गए और वो उलझ गया। इस दौरान शाहरुख ने उनको कोट पहनने में मदद (Shah Rukh Khan helps PhD Student) की और उनके बाल भी सुलझाए। इसके बाद शाहरुख ने उनका कोट भी ठीक किया। शाहरुख की ये पोलाइटनेस देख लोगों की नज़रे उनसे हट नहीं रही थीं। सोशल मीडिया पर उनके इस जेस्चर की जमकर तारीफ हो रही है। गोपिका ने भी शाहरुख को उनकी मदद करने के लिए शुक्रिया किया।