सतीश कौशिक ने बताया कि ‘शबाना अभी आईसीयू में हैं। मैं कल रात 10 बजे अस्पताल पहुंचा, लेकिन शबाना से बात नहीं हो पाई। उन्हें आंख के आसपास चोट आई है। अभी वे अगले 48 घंटे तक डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगी। वे जल्द ही ठीक हो जाएंगी।’
हादसे के बारे में बात करते हुए सतीश ने कहा कि ‘जावेद साहब दूसरी कार में थे जो कि शबाना की कार के पीछे थी। घटनास्थल पर पहुंचकर उन्हें हादसे का पता लग गया होगा। यह बहुत जरूरी है कि हमें हाइवे पर धीमी गति से गाड़ी चलाना सीख लेना चाहिए। हम यूरोप में नहीं है ना ही हमारी गाड़ियां किसी रेस लायक बनाई गई हैं।
मैं हमेशा अपने ड्राइवर को 70 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने को कहता हूं।’ गौरतलब है कि इस रविवार शाम 6 बजे शबाना को अल्ट्रासोनोग्राफी के लिए भेजा गया था। उन्हें गर्दन के एरिया में चोट लगी है।