scriptSeema Haider: सीमा हैदर पर टूटा दुखों का पहाड़, सबसे बड़ा सपना चकनाचूर! | seema sachin love story seema haider biggest dream broken not in film | Patrika News
बॉलीवुड

Seema Haider: सीमा हैदर पर टूटा दुखों का पहाड़, सबसे बड़ा सपना चकनाचूर!

Seema Haider: छह लाख की नौकरी, फिल्म में काम का ऑफर। आप सबने पढ़ा होगा कि भारत में चमकी पाकिस्तानी सीमा हैदर की किस्मत। लेकिन यह खुशी सीमा हैदर से छीन गई है। सीमा हैदर का सबसे बड़ा सपना टूट गया है। आइए जानते हैं पूरा मामला…

Aug 18, 2023 / 01:45 pm

Krishna Pandey

pakistani_seema_haider__broken_.jpg
Seema Haidar and Sachin Meena Love Story: पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। यूपी एटीएस समेत अन्य जांच एजेंसियों के रडार पर सीमा हैदर अभी भी हैं। पैसों की तंगी के बीच उन्हें कुछ जगह से छह लाख की जॉब और फिल्म में काम करने का भी ऑफर हुआ था। लेकिन अब सीम हैदर की जिंदगी में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हैं।

सीमा का फिल्म में काम करने का टूटा सपना
जल्द ही वह प्रोड्यूसर अमित जानी की फिल्म से अपना डेब्यू करने वाली थी। अमित जानी ने तो सीमा और सचिन की लव स्टोरी पर फिल्म बनाने की भी घोषणा कर दी थी। यहां तक कि उसके लिए कलाकार भी फाइनल हो चुके हैं।
जानी फायरफॉक्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित जानी ने सीमा को एक फिल्म के लिए ऑफर दिया था। यह फिल्म पिछले साल उदयपुर में हुए दर्जी कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनाई जा रही है। जानी ने सीमा को इस फिल्म के लिए RAW एजेंट का रोल ऑफर किया था। सीमा ने इस पर हामी भी भर दी थी। उसने कहा था कि वह फिल्म में जरूर काम करेगी, बस उसे UP ATS से क्लीन चिट मिल जाए। क्योंकि जब तक उसे क्लीन चिट नहीं मिलती तब तक वह फिल्म में काम नहीं कर पाएगी।

सीमा हैदर जब पाकिस्तान से भारत आई थी तो उन्होंने कहा था कि वह बॉलीवुड फिल्मों में काम करना चाहती हैं, लेकिन अब वह फिल्म नहीं कर पाएंगी।

Film on Love Story of Seema-Sachin: सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी पर बनने जा रही फिल्म का नाम ‘कराची टू नोएडा’ है। कराची टू नोएडा फिल्म की शूटिंग हापुड़ और गाजियाबाद में हुई। सीमा हैदर का किरदार निभा रही कलाकार बिल्कुल सहज दिखी। शूटिंग की पहली तस्वीर में सीमा हैदर बनी कलाकार बच्चों के साथ नजर आई। दूसरी तस्वीर मंदिर में भगवान के सामने हाथ जोड़ते पूजा करने की है। अपने लव स्टोरी पर बन रही‌ फिल्‍म पर भी काम नहीं करेंगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Seema Haider: सीमा हैदर पर टूटा दुखों का पहाड़, सबसे बड़ा सपना चकनाचूर!

ट्रेंडिंग वीडियो