जल्द ही वह प्रोड्यूसर अमित जानी की फिल्म से अपना डेब्यू करने वाली थी। अमित जानी ने तो सीमा और सचिन की लव स्टोरी पर फिल्म बनाने की भी घोषणा कर दी थी। यहां तक कि उसके लिए कलाकार भी फाइनल हो चुके हैं।
जानी फायरफॉक्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित जानी ने सीमा को एक फिल्म के लिए ऑफर दिया था। यह फिल्म पिछले साल उदयपुर में हुए दर्जी कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनाई जा रही है। जानी ने सीमा को इस फिल्म के लिए RAW एजेंट का रोल ऑफर किया था। सीमा ने इस पर हामी भी भर दी थी। उसने कहा था कि वह फिल्म में जरूर काम करेगी, बस उसे UP ATS से क्लीन चिट मिल जाए। क्योंकि जब तक उसे क्लीन चिट नहीं मिलती तब तक वह फिल्म में काम नहीं कर पाएगी।
सीमा हैदर जब पाकिस्तान से भारत आई थी तो उन्होंने कहा था कि वह बॉलीवुड फिल्मों में काम करना चाहती हैं, लेकिन अब वह फिल्म नहीं कर पाएंगी।
Film on Love Story of Seema-Sachin: सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी पर बनने जा रही फिल्म का नाम ‘कराची टू नोएडा’ है। कराची टू नोएडा फिल्म की शूटिंग हापुड़ और गाजियाबाद में हुई। सीमा हैदर का किरदार निभा रही कलाकार बिल्कुल सहज दिखी। शूटिंग की पहली तस्वीर में सीमा हैदर बनी कलाकार बच्चों के साथ नजर आई। दूसरी तस्वीर मंदिर में भगवान के सामने हाथ जोड़ते पूजा करने की है। अपने लव स्टोरी पर बन रही फिल्म पर भी काम नहीं करेंगी।