बहुत ही कठिनाई से शूट किया गया
अगर हम इस मेकिंग वीडियो की बात करें तो इसमें फिल्म के डायरेक्टर मिलाप झावेरी अपने काम को बेहतरीन तरीके से करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में साफ झलक रहा है कि फिल्म में फिल्माए गए एक्शन और स्टंट सीन को वाकई में बेहद मुश्किल से शूट किया गया है। वहीं इस मेकिंग वीडियो में एक क्यूट सी बच्ची भी नजर आ रही है। जो कि फिल्म का नाम बता रही है। ना जाने ये बच्ची कौन है और फिल्म से इसका क्या कनेक्शन है। ये बात अभी सामने नहीं आई है।
सॉन्ग भी था बेहद मुश्किल
बता दें कि ‘दिलबर दिलबर…’ सॉन्ग को भी शूट करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। इस सॉन्ग पर अभिनेत्री नोरा फतेही ने जबरदस्त बेली डांस का जलवा बिखेरा है। लेकिन जब इसके मेकिंग वीडियो को देखा गया तो उसमें दिखा की नोरा ने इस गाने के लिए बहुत मेहनत किया था। बता दें कि नोरा एक बेली डांसर हैं जिसका जादू उन्होंने अपने इस गाने में दिखाया है। लेकिन जब वह इस गाने की शूटिंग कर रही थीं तो उनके आंखों में कई बार रेत चला गया था। ‘दिलबर दिलबर…’ सॉन्ग मूलरुप से फिल्म ‘सिर्फ तुम’ का है इस गाने पर अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने अपने डांस का जादू चलाया था।
‘गोल्ड’ के साथ है बड़ी टक्कर
बता दें कि जॉन अब्राहम की यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। सबसे खास बात ये है कि इस दिन अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ भी रिलीज होगी। फिल्म ‘गोल्ड’ को भी फैंस का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। अब देखना ये होगा कि दोनों फिल्मों में से कौन-सी फिल्म फैंस को अपनी तरफ ज्यादा आकर्षित कर पाती है। फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ में जॉन अब्राहम के साथ अभिनेता मनोज वाजपेयी मुख्य भूमिका अदा कर रहे हैं।