नए स्टार्स में इतनी पॉपुलर होने की बड़ी वजह जान कर आप भी हैरान रह जाएंगे। जानकारों का मानना है कि सारा (sara ali khan fashion dress) का विनम्र व्यवहार और उनका अलग तरह का फैशन जिसे आम लोग काफी पसंद करते हैं। वैसे लोग कंगना रनौत के बारे में भी यही कहते हैं कि उन्होंने भी सलवार-कमीज़ या इंडियन ड्रेस को उतना ही फैशनेबल बनाया जितना दूसरे (sara ali khan look) वेस्टर्न ड्रेस पॉपुलर है। ठीक वैसे ही सारा अली खान ने भी अपने सिम्पल लेकिन स्टाइलिश ड्रेसिंग सेंस और को अपना कर सारे ट्रेंड को तोड़ते हुए काफी लोकप्रिय बन गईं हैं।
अब एक बार फिर उनका लेटेस्ट लुक काफी चर्चा में छा गया है। इसकी मुख्य वजह है स्टाइलिश जिम वेयर और उसकी कम कीमत, जी हां सारा (sara ali khan crop top) को उनके जिम वाली ड्रेस में हालही में देखा गया। जिस ड्रेस में वे वर्कआउट करके जिम से निकलती देखी गईं वह है लेगिंग्स के साथ सिम्पल येलो क्रॉप्ड टॉप। जैसे सारा हर ड्रेस में शूबसूरत दिखती हैं ठीक उसी तरह सारा इसमें भी बेहद खूबसूरत नज़र आईं। यहां हम बात कर रहे हैं सारा के क्रॉप्ड येलो टॉप के कीमत की।
सारा जिस टॉप से साथ नज़र आईं उसकी कीमत सुन कर हर कोई हैरान है, सारा जिस येलो क्रॉप्ड टॉप को पहन कर जिम से निकलीं उसका प्राइज़ ज्यादा नहीं मात्र 17.9 यूएस डॉलर है, यानी भारतीय मुद्रा में उस टॉप की कीमत महज़ 1,284 रुपए है, बिल्कुल सही सुना आपने। सारा वीडियो में प्यूमा स्नीकर्स और मिकी माउस टोंट बैग के साथ निहायत खूबसूरत लग रही थीं।