scriptसारा अली खान से आलिया भट्ट तक, जानें यंग एक्ट्रेसेस की फीस | Sara Ali Khan to Alia Bhatt, know the fees of young actresses | Patrika News
बॉलीवुड

सारा अली खान से आलिया भट्ट तक, जानें यंग एक्ट्रेसेस की फीस

बाॅलीवुड का यंग एक्ट्रेसेस की फीस सुन आप भी रह जाएंगे दंग। सारा अली खान से लेकर आलिया भट्ट तक की फीस हैं करोड़ो में।पहले जहां फिल्मों में सिर्फ मेल एक्टर्स का ही बोलबाला रहता था, तो बीते कुछ वक्त से फीमेल एक्टर्स का भी बोलबाला देखने के मिल रहा है। इस खबर में हम आपको बाॅलीवुड की यंग एक्ट्रेसेस की फीस के बारे में बताने जा रहे हैं।

Jan 19, 2022 / 04:48 pm

Manisha Verma

alia_bhat.jpg
आलिया भट्ट

बाॅलीवुड की यंग एक्ट्रेसेस में सबसे पहले आलिया भट्ट का नाम आता हैं। आलिया भट्ट ने 2012 में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से डेब्यू किया था। आलिया भट्ट का क्रेज भारत के लोगों में काफी ज्यादा हैं। एक्ट्रेस आलिया भट्ट के नाम से ही सिनेमाघर में दर्शक टूट पड़ते हैं। उनकी हर एक फिल्म हिट होती हैं। हालाकि आलिया भट्ट काफी ज्यादा अपने फिल्मों के लिए महनत भी करती हैं। आलिया भट्ट की फीस का अदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए 20 करोड़ रुपए चार्ज कर रही हैं।
बाॅलीवुड की यंग एक्ट्रेसेस में दूसरे नंबर पर जाह्नवी कपूर आती हैं। जाह्नवी कपूर ने साल 2018 में फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। जाह्नवी कपूर को भारत के लोग ही नहीं बाहर के लोग भी काफी पंसद करते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग काफी शानदार हैं। मात्र 24 साल की जाह्नवी कपूर एक फिल्म के 5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। बता दें कि जान्हवी कपूर, श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी हैं।
बाॅलीवुड की यंग एक्ट्रेसेस में तीसरे नंबर पर अनन्या पांडे आती हैं। अनन्या पांडे 23 साल की हैं। बेहद छोटी एक्ट्रेस ने बड़ी ही जल्दी बाॅलीवुड में अपना नाम बना लिया हैं। हालांकि अनन्या पांडे की फैन फॉलोइंग काफी शानदार हैं। वह अक्सर अपनी हाॅटनेस से सोशल मीडिया का तापमान बढ़ाते रहती हैं। वह अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अनन्या पांडे एक फिल्म के लिए 2-3 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।जल्दी ही दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ ‘गहराइयां’ में नजर आएंगी।
सारा अली खान अक्सर अपनी फना वीडियो से लोगों का दिल जीतते रहती हैं। वह अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। 29 वर्षीय सारा अली खान ने 2018 में फिल्म ‘केदारनाथ’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्हें काफी पंसद किया गया था। जिसके बाद क्या था उन्हें एक के बाद एक फिल्म मिलते गई। सारा एक फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।
बाॅलीवुड की यंग एक्ट्रेसेस में कियारा आडवाणी भी आती हैं। कियारा आडवाणी अक्सर अपने लुक के कारण सुर्खीयों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का डेब्यू फ्लॉप साबित हुआ था। फिल्म फगली से शुरुआत करने वालीं कियारा ने अपने दम पर अपने लिए एक बड़ा नाम बनाया। 29 साल की कियारा एक फिल्म के लिए 2-3 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। कियारा को दर्शक ‘कबीर सिंह’ और ‘शेरशाह’ के लिए खूब पसंद करते हैं। कियारा अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करती रहती हैं।
बाॅलीवुड की यंग एक्ट्रेसेस में तारा सुतारिया भी आती हैं। तारा सुतारिया अपनी हाॅटनेस से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं।’मरजावां’ और ‘तड़प’ जैसी फिल्मों में तारा सुतारिया काम कर चुकी हैं। हालांकि जल्दी ही हीरोपंती 2 में तारा सुतारिया नजर आएंगी। 26 साल की तारा सुतारिया एक फिल्म के लिए एक करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।
दिशा पाटनी ने अपनी मेहनत से बाॅलीवुड में अपनी जगह बनाई हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर करती रहती हैं। बॉलीवुड में दिशा पाटनी ने 2016 में ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ से डेब्यू किया था। 29 वर्षीय दिशा पाटनी एक फिल्म के लिए 4 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। दिशा की हिट लिस्ट में ‘धोनी’ के अलावा ‘राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई’, ‘भारत’ और ‘मलंग’ शामिल हैं।उनकी सारी फिल्में हिट हैं।
बाॅलीवुड के कई पुराने एक्ट्रेसेस भी इतना चार्ज नहीं करती हैं। जितनी की बाॅलीवुड के यंग एक्ट्रेसेस की फीस हैं। साथ ही अब कई फिल्मों में ऐसा भी देखा गया हैं कि एक्टर से ज्यादा फीस एक्ट्रेसेस लेती हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सारा अली खान से आलिया भट्ट तक, जानें यंग एक्ट्रेसेस की फीस

ट्रेंडिंग वीडियो