सारा का यह पुराना वीडियो मालदीव्ज में छुट्टियों को एन्जॉव करते समय का है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि काफी प्रोफेशनल्स तरीके से सारा समंदर में डाइव लगाती हैं और पानी की गहरियों पर जाकर गोता लगाते नजर आ रही हैं। सारा ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था, जलपरी। मैं चली।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान कुछ समय पहले फिल्म लव आजकल नजर आई थी। अब जल्द ही सारा अक्षय कुमार और धनुष के साथ भी फिल्म ‘अतरंगी रे’ में काम कर रही हैं। हालांकि यह फिल्म लॉकडाउन के चलते अधर पर लटकी हुई है लॉकडाउन हटने और स्थिति सामान्य होने के बाद ही इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो पाएगी।