scriptड्रग केस के बाद पुराने लुक में Sara Ali Khan ने की वापसी, एयरपोर्ट पर मीडिया को देख ऐसे किया रिएक्ट | sara ali khan spotted at mumbai airport talk to media and fan after dr | Patrika News
बॉलीवुड

ड्रग केस के बाद पुराने लुक में Sara Ali Khan ने की वापसी, एयरपोर्ट पर मीडिया को देख ऐसे किया रिएक्ट

सारा अली खान (Sara Ali Khan) को मुंबई एयरपोर्ट में स्पॉट किया गया जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। ड्रग केस के बाद सारा को बातचीत करते हुए पहली बार देखा गया।

Nov 03, 2020 / 04:58 pm

Neha Gupta

Sara Ali Khan spotted at airport

Sara Ali Khan spotted at airport

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) का हाल ही में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, सारा को मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai airport) पर स्पॉट किया गया। ड्रग केस के बाद सारा फिर से पुराने अवतार में लौंट आई हैं। सारा ने बॉलीवुड में कुछ ही समय में अपनी एक खास पहचान बनाई है। हालांकि ड्रग मामले (Drug case) में उनका नाम सामने आने के बाद सारा ने सोशल मीडिया से पूरी तरह से दूरी बना ली थी। साथ ही वो मीडिया को भी इग्नोर करती नजर आती थी। अब एक बार फिर सारा को कई दिनों बाद मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। जहां उनकी एक फैन भी पहुंच गई।

Gauahar Khan अगले महीने की इस खास तारीख को पढ़ने जा रही हैं निकाह, फेमस टिकटॉक स्टार जैद दरबार की बनेंगी दुल्हन

एयरपोर्ट पर पुराने अवतार में दिखीं सारा

सारा अली खान का वीडियो (Sara Ali Khan Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सारा एयरपोर्ट की लिफ्ट के बाहर खड़ी नजर आ रही हैं। थोड़ी देर इंतजार करने के बाद वो जीने का सहारा लेकर बाहर आई। इस दौरान सारा की एक फैन उनसे बातचीत करने लगी। फैन ने सारा की तारीफ करते हुए कहा कि आप बहुत प्यारी लगती हैं। सारा ने ना सिर्फ फैन का शुक्रिया अदा किया बल्कि मीडिया के सामने भी खुलकर बात करती हुई नजर आईं। सारा को देखकर अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब वो ड्रग केस को भूलकर फिर से नॉर्मल हो रही हैं।

https://twitter.com/hashtag/SaraAliKhan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

ड्रग केस के बाद मीडिया से बनाई थी दूरी

सारा इन दिनों अपनी फिल्म कूली नंबर वन को लेकर सुर्खियों में हैं। जो दिसंबर महीने में क्रिसमस पर रिलीज हो रही है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग केस सामने आने के बाद सारा अली खान का भी इसमें नाम आया था। एनसीबी ने उन्हें समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बाद से ही उन्होंने सोशल मीडिया से पूरी तरह से दूरी बना ली थी। ड्रग केस में सारा के फंसने के बाद उन्हें खूब ट्रोल भी किया गया था। ये तक कहा गया था कि सारा ने पटौदी परिवार का नाम खराब किया है। हालांकि सैफ अली खान और शर्मिला टैगोर सारा की मदद के लिए पूरी तरह से उनके साथ बने रहे थे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ड्रग केस के बाद पुराने लुक में Sara Ali Khan ने की वापसी, एयरपोर्ट पर मीडिया को देख ऐसे किया रिएक्ट

ट्रेंडिंग वीडियो