scriptसारा अली खान का बड़ा खुलासा, बताया कैसा है सौतेली मां करीना कपूर के साथ रिश्ता | Sara Ali Khan says Kareena Kapoor is my friend | Patrika News
बॉलीवुड

सारा अली खान का बड़ा खुलासा, बताया कैसा है सौतेली मां करीना कपूर के साथ रिश्ता

सारा ने बताया की उनके लिए करीना कपूर खान एक दोस्त की तरह हैं लेकिन उससे भी बड़ी बात यह है कि वह उनकी….
 

Aug 22, 2019 / 06:36 pm

Shaitan Prajapat

Sara Ali Khan Kareena Kapoor

Sara Ali Khan Kareena Kapoor

बॅालीवुड अभिनेत्री Sara Ali Khan ने फिल्म ‘केदारनाथ’ से सिनेमाजगत में एंट्री ली है। तभी से वह यूथ के बीच काफी चर्चा में आ गई है। सारा न सिर्फ बड़े पर्दे पर बल्कि सोशल मीडिया के जरिए भी फैंस से जुड़ी रहती हैं। अपने कूल एटीट्यूड के लिए पहचानी जाने वाली सारा ने हाल में मीडिया के साथ अपनी सौतेली मां करीना कपूर खान को लेकर बातचीत की।
Sara Ali Khan
सारा ने बताया की उनके लिए करीना कपूर खान एक दोस्त की तरह हैं लेकिन उससे भी बड़ी बात यह है कि वह उनकी इज्जत करती हैं क्योंकि करीना उनके पिता की पत्नी हैं। सारा ने बताया कि वह यह बात समझ चुकी हैं कि करीना उनके पिता की जिंदगी में बहुत अहमियत रखती हैं और वहीं हैं जो उन्हें खुश रख सकती हैं। अपने और करीना के रिश्ते के बारे में सारा ने कहा कि वे जब भी मिलते हैं तो कॅरियर को लेकर बातचीत करते हैं क्योंकि यह उन दोनों के बीच कॅामन है। इसी के साथ सारा ने एक बार फिर कहा कि करीना उनकी फेवरेट एक्ट्रेस हैं।
गौरतलब है कि इन दिनों सारा एक्टर वरुण धवन के साथ फिल्म ‘कुली नंबर 1’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म को वरुण के पिता, मशहूर फिल्ममेकर डेविड धवन बना रहे हैं। यह फिल्म साल 1995 में आई डेविड की ही मूवी ‘कुली नंबर 1’ का सीक्वल है। ‘कुली नंबर 1’ अगले साल 1 मई को रिलीज होगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सारा अली खान का बड़ा खुलासा, बताया कैसा है सौतेली मां करीना कपूर के साथ रिश्ता

ट्रेंडिंग वीडियो