शादी से पहले सेक्स को लेकर Kangana Ranaut ने कही बड़ी बात, लोगों ने किया बुरी तरह ट्रोल
सारा अली खान कई बार अपने बचपन की तस्वीरें साझा करती रहती हैं। बॉलीवुड डेब्यू करने से पहले सारा का वजन बेहद ज्यादा था। जिसको लेकर कई किस्से वो कई बार शेयर कर चुकी हैं। ऐसी ही एक कहानी एक बार उन्होंने अपने इंटरव्यू के दौरान बताई थी। सारा ने जूम से बातचीत में बताया था कि बचपन में वो पापा सैफ अली खान, मम्मी अमृता सिंह और भाई इब्राहिम खान के साथ किसी शॉप गई थी। लेकिन सारा दुकाने के अंदर नहीं गई बल्कि वो बाहर सड़क पर डांस करने लग गई। इस दौरान वहां से निकलने वाले लोगों ने उन्हें भिखारी समझ लिया और पैसे देने शुरू कर दिए। सारा ने उस वक्त अपने डांस से काफी पैसे जमा कर लिए थे।
जब सैफ और अमृता दुकान से बाहर आए तो उन्हें पता चला कि सारा डांस करके पैसे जुटा रही थीं। उन्हें बताया गया कि लोगों को वो बेहद प्यारी लगी इसलिए पैसे दिए। वहीं अमृता ने उस वक्त कहा कि लोगों ने इसे असली भिखारी समझ लिया इसलिए पैसे देकर चले गए। सारा का ये किस्सा आज भी बहुत यादगार है। बता दें कि सारा बहुत जल्द आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी में दिखाई देंगी। इसमें उनके साथ धनुष स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे।