scriptSara ali khan: घर से बाहर निकलते ही घेर लिया, तो रुककर अभिनेत्री ने पूछी खेरियत | Sara ali khan asks photographers if they are safe due to coronavirus | Patrika News
बॉलीवुड

Sara ali khan: घर से बाहर निकलते ही घेर लिया, तो रुककर अभिनेत्री ने पूछी खेरियत

सारा अली खान, घर से बाहर निकलते ही घेर लिया, तो रुककर अभिनेत्री ने पूछी खैरियत

Jul 01, 2020 / 02:01 pm

Subodh Tripathi

अब तक के सफल करियर पर Sara Ali Khan ने इन्हें दिया धन्यवाद

अब तक के सफल करियर पर Sara Ali Khan ने इन्हें दिया धन्यवाद

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान अनलॉक में घर से बाहर निकली तो फोटोग्राफरों ने उन्हें घेर लिया। ऐसे में उन्होंने रुक कर सभी से उनका हालचाल पूछा, उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे एक्ट्रेस के फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।
आपको बता दें कि सारा अली खान सोशल मीडिया पर हरदम एक्टिव रहती है। उनके फोटोज और वीडियो हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। फिलहाल वे अपने घर से बाहर निकली और फिल्म मेकर आनंद एल राय के ऑफिस के बाहर नजर आई। जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं । वैसे कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के समय से ही सारा अपने भाई इब्राहिम खान और मां अमृता सिंह के साथ घर में रह रही थी। अब अनलॉक स्टार्ट हो गया है तो एक्ट्रेस घर से बाहर भी नजर आई। ऐसे में मीडिया के फोटोग्राफरों ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान सारा अली ने रुककर उनसे खैरियत पूछ। उन्होंने कहा आप लोग कैसे हो? सब सेफ हो ना? …… जब फोटोग्राफर का हाल-चाल पूछ कर एक्ट्रेस जाने लगती है, तो कैमरामैन उनसे सारा का फेमस नमस्ते पोज देने के लिए बोलते हैं। इस पर सारा कहती है अब मेरा नमस्ते फेमस हो गया है। इसी के साथ एक्ट्रेस ने नमस्ते का शानदार पोज दिया।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Sara ali khan: घर से बाहर निकलते ही घेर लिया, तो रुककर अभिनेत्री ने पूछी खेरियत

ट्रेंडिंग वीडियो