सपना नजर आईं वेस्टर्न लुक में-
अक्सर सपना को सभी ने हरियाणा स्टाइल में ही देखा जाता है। लेकिन इस बार तो उन्होंने अपनी फोटोज कुछ गलैमरस अंदाज में शूट करवाया है। इसमें वह सलवार-सूट छोड़ कुछ वैस्टर्न लुक में दिख रही हैं। बता दें कि वह काले रंग के खूबसूरत जंपसूट के साथ काले रंग की हील्स और खुले बाल में हैं।सपना ने हाल ही अपनी इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। फैंस इस तस्वीर को हिना खान से अच्छी बता रहे हैं। साथ ही उनकी ये फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही है।
सपना अभय देओल के साथ इस फिल्म में-
सपना ने बिग बॉस के शो से लौटने के बाद कुछ फल्में साइन की थी। इसमें से ही वह हाल ही में अभिनेता अभय देओल के साथ फिल्म ‘नानू की जानू’ में आइटम सांग करती हुई नजर आयी थीं। साथ ही हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘वीरे की वेडिंग’ में सपना का डांस भी था इसे उनके फैंस ने बेहद पसंद भी किया। यूं तो हरियाणा की सपना चौधरी के आज करोड़ों फैंस हैं। इससे यह माना जा रह है कि कहा जा रहा है फिल्म ‘दबंग 3’ में भी सपना का आइटम सांग होगा।