राखी सावंत पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, मां को हुआ कैंसर, इलाज के लिए सलमान खान से लगाई मदद की गुहार मैं बेहद स्वाभिमानी व्यक्ति हूं संतोष आनंद ने हिंदुस्तान से अपनी बातचीत में कहा ‘मैं इंडियन आइडल में गया और वहां मुझे लोगों का बहुत प्यार मिला। मैं पहले वहां जाने के लिए तैयार नहीं था लेकिन लोगों ने मेरी बेटी से मुझे बुलाने को कहा। जिसके बाद मैं वहां शो में गया। वहां प्यारेलाल जी के साथ-साथ कई लोग थे। वो मुझे देखकर भावुक हो गए और मैं भी खुद को नहीं रोक पाया। इसके बाद संतोष आनंद ने कहा कि इंडियन आइडल में नेहा कक्कड़ ने मुझे पांच लाख रुपए देने की बात कही। मैंने उन्हें मना कर दिया था। मैंने उनसे कहा कि मैं स्वाभिमानी व्यक्ति हूं। मैं किसी से मांगता नहीं हूं। लेकिन नेहा बहुत प्यार बच्ची है। उसने कहा कि मुझे पोती समझकर इसे स्वीकार कर लीजिए। जिसके बाद मैंने वो राशि स्वीकार कर ली।’
Shilpa Shetty की पुरानी तस्वीरों को देखकर पहचानना हुआ मुश्किल, फिल्मों में आने से पहले दिखती थीं ऐसी पैसा नहीं सम्मान चाहिए संतोष आनंद ने कहा कि ‘दुनिया में पैसा ही सबकुछ नहीं होता, प्यार और सम्मान सबसे जरूरी है। मुझे देश में और देश के बाहर से बेहद प्यार मिलता है। कई बड़े लोगों के फोन आए। मेरा फोन लगातार बज रहा है। इसके लिए मैं किसी को रिश्वत नहीं देता हूं। यह मेरी तपस्या की कमाई है। संतोष आनंद ने आगे कहा कि मैं मेहनत करता हूं इसलिए मुझे किसी से दया या पैसा नहीं चाहिए बल्कि सम्मान चाहिए।’ बता दें कि संतोष आनंद ने कई सुपरिहट गानों के लिरिक्स लिखे हैं। जिसमें ‘मैं ना भूलूंगा’, ‘जिंदगी की ना टूटे लड़ी’ और ‘एक प्यार का नगमा है’ जैसे गाने शामिल हैं।