script‘SANJU’ ही नहीं इन स्टार्स के जीवन के दर्दनाक पलों को दर्शाएंगे इन BIOPICS में, जानें इनके नाम… | sanju alike 5 biopics on bollywood actors | Patrika News
बॉलीवुड

‘SANJU’ ही नहीं इन स्टार्स के जीवन के दर्दनाक पलों को दर्शाएंगे इन BIOPICS में, जानें इनके नाम…

संजय की तरह कई ऐसे और स्टार्स हैं जिनकी बॅायोपिक बन चुकी है या अब बनने वाली है। तो आइए जानते हैं उनकी लिस्ट…

May 30, 2018 / 11:19 am

Riya Jain

संजय ही नहीं इन कलाकारों की जिंदगी में भी आए थे दर्दनाक पहलू, जानें किन स्टार्स पर बनने जा रही या बन चुकी हैं BIOPICS!

संजय ही नहीं इन कलाकारों की जिंदगी में भी आए थे दर्दनाक पहलू, जानें किन स्टार्स पर बनने जा रही या बन चुकी हैं BIOPICS!

इन दिनों हर कोई रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘संजू’ को लेकर एक्साइटेड है। फिल्म में रणबीर कपूर संजय दत्त की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में संजय के जीवन से जुड़ी खास कहानियों को दर्शाया जाएगा। संजय दत्त की इस बॅायोपिक में उनके फिल्मी कॅरियर की शुरुआत के साथ उनका ड्रग्स की लत का शिकार होना, अफेयर्स 1993 बम धमाके में नाम आना और इसके बाद जेल की हवा खाने तक का पूरा सफर दिखाया जाएगा। इस फिल्म का टीजर काफी मनोरंजक था। लेकिन अब सभी प्रशंसक फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं।

संजय की तरह कई ऐसे और स्टार्स हैं जिनकी बॅायोपिक बन चुकी है या अब बनने वाली है। तो आइए जानते हैं उनकी लिस्ट…

sridevi

श्रीदेवी

बताया जा रहा है कि श्रीदेवी के पति बोनी कपूर उनपर आधारित एक फिल्म बनाना चाहते हैं। हालांकि कुछ दिनों से खबरे ये भी आ रही हैं कि शायद उन्होंने ये आइडिया ड्राॅप कर दिया है।

 

 

madhubala

मधुबाला

दिग्गज अदाकारा मधुबाला पर जल्द ही एक बॅायोपिक बनने वाली है। इस बॅायोपिक को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। पहले बताया जा रहा था कि इसमें एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित मुख्य किरदार अदा करेंगी। लेकिन अब करीना कपूर को लेकर ऐसी खबरें आ रही हैं।

 

 

sunny leone

सनी लियोनी

पोर्न स्टार सनी लियोनी जल्द ही खुदकी बॅायोपिक लेकर आ रही हैं। इस फिल्म में वह खुदकी कहानी दुनिया के सामने दर्शाएंगी।

 

 

savitri

सावित्री

रेखा की सोतेली मां सावित्री एक जानी-मानी साउथ एक्ट्रेस रह चुकी हैं। दरअसल वह जेमिनी गणेशन की तीसरी पत्नी थीं और रेखा जेमिनी गणेशन की दूसरी पत्नी से हुई बेटी। उनपर आधारित एक बाॅयोपिक भी बनी है। जिसने न सिर्फ देश बल्कि विदेश में खूब चर्चा हांसिल की।

‘SANJU’ पोस्टर में दिखे 6 LOOKS, बयां कर रहे उनके खास पलों की कहानी..जानें कौनसा लुक है किस दौर का…

the dirty picture

सिल्क स्मिता- ‘द डर्टी पिक्चर’

‘द डर्टी पिक्चर’ में एक्ट्रेस विद्या बालन ने सिल्क स्मिता का किरदार अदा किया था।

 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘SANJU’ ही नहीं इन स्टार्स के जीवन के दर्दनाक पलों को दर्शाएंगे इन BIOPICS में, जानें इनके नाम…

ट्रेंडिंग वीडियो