संजय की तरह कई ऐसे और स्टार्स हैं जिनकी बॅायोपिक बन चुकी है या अब बनने वाली है। तो आइए जानते हैं उनकी लिस्ट…
श्रीदेवी
बताया जा रहा है कि श्रीदेवी के पति बोनी कपूर उनपर आधारित एक फिल्म बनाना चाहते हैं। हालांकि कुछ दिनों से खबरे ये भी आ रही हैं कि शायद उन्होंने ये आइडिया ड्राॅप कर दिया है।
मधुबाला
दिग्गज अदाकारा मधुबाला पर जल्द ही एक बॅायोपिक बनने वाली है। इस बॅायोपिक को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। पहले बताया जा रहा था कि इसमें एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित मुख्य किरदार अदा करेंगी। लेकिन अब करीना कपूर को लेकर ऐसी खबरें आ रही हैं।
सनी लियोनी
पोर्न स्टार सनी लियोनी जल्द ही खुदकी बॅायोपिक लेकर आ रही हैं। इस फिल्म में वह खुदकी कहानी दुनिया के सामने दर्शाएंगी।
सावित्री
रेखा की सोतेली मां सावित्री एक जानी-मानी साउथ एक्ट्रेस रह चुकी हैं। दरअसल वह जेमिनी गणेशन की तीसरी पत्नी थीं और रेखा जेमिनी गणेशन की दूसरी पत्नी से हुई बेटी। उनपर आधारित एक बाॅयोपिक भी बनी है। जिसने न सिर्फ देश बल्कि विदेश में खूब चर्चा हांसिल की।
‘SANJU’ पोस्टर में दिखे 6 LOOKS, बयां कर रहे उनके खास पलों की कहानी..जानें कौनसा लुक है किस दौर का…
सिल्क स्मिता- ‘द डर्टी पिक्चर’
‘द डर्टी पिक्चर’ में एक्ट्रेस विद्या बालन ने सिल्क स्मिता का किरदार अदा किया था।