बता दें इन तस्वीरों में मान्यता अपने पति और बच्चों के साथ खास समय बिताती नजर आईं। इतना ही नहीं उन्होंने इस खास मौके पर बर्थडे पार्टी भी थ्रो कि जिसमें उनके कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए। इस खास सेलिब्रेशन में संजय दत्त के बेस्ट फ्रेंड कमली यानी की परेश भी शामिल हुए।मान्यता ने उनके साथ भी तस्वीरें शेयर की।
गौरतलब है कि संजय दत्त ने साल 2008 में मान्यता से शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं बेटा शहरान और बेटी इकरा हैं। इसके अलावा बता दें करण जौहर जल्द ही अपना ड्रीम प्रोजेक्ट ‘कलंक’ लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट और वरुण धवन के अलावा माधुरी दिक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और अादित्य रॅाय कपूर जैसे बड़े स्टार्स अहम किरदारों में नजर आएंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करण ने मुंबई में ही पुरानी दिल्ली का एक आलीशान सेट बनवाया है। इस सेट को बनाने में पूरे 15 करोड़ लगे हैं। 1940वें दशक के सेट को काफी सुरक्षा में रखा गया है ताकि इसकी तस्वीरें लीक न हो सकें। कलंक की कहानी भारत-पाक के बटावारे से पहले की कहानी है। यही वजह है कि इस सेट को पुराने जमावे के मुताबिक बनाया गया है। ऐसा कई साल बाद होगा जब इतनी बड़ी स्टार कास्ट एक साथ काम करेगी। गौरतलब है कि पहले ‘शिद्दत’ जिसका नाम बदलकर ‘कलंक’ हो गया है, उसमें श्रीदेवी मुख्य भूमिका निभाने वाली थीं लेकिन उनकी मौत के बाद उनका किरदार अब माधुरी अदा करेंगी।
VIDEO VIRAL: ऋतिक ने जारी की अपने बच्चों की ये खास वीडियो, सिखा रहे डर पर काबू करने का नुस्खा
संजय की जिद के आगे हार मान गए थे पिता सुनील, खुद हाथ में पकड़ा दी थी सिगरेट…जानें पूरा किस्सा