दरअसल, त्रिशाला ने अपने बॉयफ्रेंड की तस्वीर Instagram अकाउंट पर शेयर की है। इस बार तस्वीर शेयर करने का कारण है बॉयफ्रेंड का जन्मदिन..त्रिशाला ने बॉयफ्रेंड की तस्वीर पोस्ट करते हुए बहुत ही इमोशनल नोट लिखते हुए उन्हें याद किया है।
त्रिशाला ने लिखा है, ‘ऐसा कोई दिन, सेकेंड और पल नहीं है जब मैं तुम्हारे बारे में नहीं सोचती हूं। हैप्पी बर्थडे…’रेस्ट इन पैराडाइज’, आई लव यू ,लव…।’ इस इमोशनल मैसेज के साथ त्रिशाला ने खुदके साथ अपने बॉयफ्रेंड की बेहद क्लोज तस्वीर भी शेयर की है। बता दें कि त्रिशाला के बॉयफ्रेंड की मौत हो चुकी है।
ये पहली बार नहीं है कि संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त ने अपने बॉयफ्रेंड की तस्वीर शेयर की हो। वह उनकी मौत के बाद पहले भी कई बार उनकी तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं। बता दें कि त्रिशाला के बॉयफ्रेंड के नाम की जानकारी तो नहीं है लेकिन वह इटालियन मूल के हैं।
त्रिशाला ने एक इंटरव्यू में पापा संजय दत्त और खुद के रिश्तों की अफवाह को लेकर भी विराम लगाया है। उन्होंने बताया कि मेरे और पापा के रिश्ते चट्टान की तरह मजबूत हैं। इसी के साथ त्रिशाला ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कदम रखने से साफ इनकार किया है।