दरअसल, संजय दत्त, रवीना टंडन (Raveena Tondon) कन्नड़ सुपरस्टार यश (Yash) और श्रीनीधि शेट्टी इन दिनों अपनी फिल्म ‘KGF Chapter 2’ के प्रमोशन में बिजी हैं, जो 14 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. इसी दौरान संजय दत्त से पूछा गया कि वो दोनों कपल को कुछ कहना चाहेंगे, तो ऐक्टर ने भी पहले चौंक कर पूछा कि ‘क्या वह शादी कर रहे हैं?’. इसके बाद वो कहते हैं कि ‘अगर वे ऐसा कर रहे हैं तो मुझे बहुत खुशी है. आलिया तो पैदा ही हुई ती और अब मेरे सामने खड़ी हो जाती है. शादी एक कमिटमेंट है, जो एक-दूसरे से की जाती है और उन्हें उस पर अटल रहना होता है. साथ थामे रहना होता है. खुशी और शांति से इस जर्नी में आगे बढ़ना होता है. खैर रणबीर जल्दी से बच्चे करो और खुश रहो’.
इसके अलावा जब संजय से पूछा गया कि ‘वे रणबीर और आलिया को शादी की कोई सलाह देना चाहेंगे?’ तो इस पर एक्टर ने कहा कि ‘ये दोनों की तरह से समझौता करने की बात है. कई मुश्किल रासते आएंगे और जाएंगे, लेकिन किसी एक को झुकना होगा. मैं उन्हें केवल इस स्थिति से अच्छे से निपटने और उसी रिश्ते में रहकर परिस्थिति के हिसाब से झुकने की सलाह दूंगा, क्योंकि जीवन के हर मोड़ पर उन्हें ये बात याद रखना होगा कि उन्होंने एक-दूसरे से जो कमिटमेंट किया था वह बेहद जरूरी है और यही आगे बढ़ने की चाबी भी है.’
वैसे ये बात आप सभी जानते होंगे कि संजय दत्त और रणबीर कपूर के बीच गहरी दोस्ती का एक अटूट रिश्ता है, क्योंकि रणबीर कपूर ने राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ (Sanju) में संजय दत्त के किरदार बखूबी निभाया था. साथ ही एक्टर ने उनके हाव-भाव, चाल-चलन सबको काफी करीब से फॉलो किया था. इतना ही नहीं फिल्म के दौरान रणबीर कपूर एक दम संजय दत्त वाला लुक भी दे रहे थे. फिल्म लोगों को काफी पसंद भी आई थी. वहीं आलिया भट्ट भी संजय दत्त के साथ फिल्म ‘सड़क’ में काम कर चुकी हैं.