खबरों के मुताबिक सलमान खान और संदीप रेड्डी वांगा के बीच पिछले सालों में कोल्ड वॉर छिड़ा था।
साल 2019 में संदीप रेड्डी वांगा की ‘कबीर सिंह’ के सक्सेस के बाद डाइरेक्टर ने अपने दूसरे प्रोजेक्ट रणबीर कपूर के साथ काम करना शुरू कर दिया था। अपनी अगली फिल्म का नाम ‘डेविल’ रखा था के रखा गया था।
फिल्म ‘किक’ में सलमान के किरदार का नाम देवी लाल सिंह था। जिसे ‘डेविल’ भी कहा जाता था। इस फिल्म का डायलॉग ‘आप डेविल के पीछे, डेविल आपके पीछे। टु मच फन।’ काफी फेमस हुआ था। वांगा के दूसरे फिल्म के दौरान ही सलमान की ‘किक 2’ के प्री-प्रोडक्शन पर काम चल रहा था। सलमान की इस फिल्म का टाइटल था ‘डेविल इज बैक’ था। चर्चा थी कि ये दोनों फिल्में एक ही समय पर रिलीज होंगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सलमान संदीप के फिल्म टाइटल से नाखुश थे। तभी से इन दोनों के बीच कोल्ड वॉर शुरू हुआ था
सड़क पर भीख मांग रहे बिग बॉस फेम शिव ठाकरे, बुरा हुआ हाल, चेहरा देख डर गए लोग!
‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस में मचाया धमालसमय के साथ सलमान खान के दूसरे प्रोजेक्ट्स के चलते ‘किक 2’ का काम रुक गया। सलमान ने अपनी ‘दबंग 2’ और अन्य फिल्मों की शूटिंग शुरू कर दी थी। संदीप रेड्डी वांगा ने अपने ‘डेविल’ का नाम ‘एनिमल’ रख दिया। फिल्म एनिमल ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ रुपए कलेक्शन किया है। फिल्म रिलीज होते ही थिएटर्स में लोगों को पसंद आने लगी थी। सालों की नाराजगी के बाद दोनों एक साथ का करेगें।