scriptआखिर क्यों ‘कबीर सिंह’ नहीं बन पाए थे रणबीर कपूर? शाहिद पर डायरेक्टर ने खोला राज | Sandeep reddy vanga big revealed why did not cast ranbir kapoor in sha | Patrika News
बॉलीवुड

आखिर क्यों ‘कबीर सिंह’ नहीं बन पाए थे रणबीर कपूर? शाहिद पर डायरेक्टर ने खोला राज

Ranbir Kapoor In Kabir Singh: फिल्म ‘कबीर सिंह’ के डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया, कियारा अडवाणी के साथ फिल्म में रणबीर कपूर की जगह शाहिद कपूर को क्यों लिया गया।

Feb 05, 2024 / 01:30 pm

Priyanka Dagar

sandeep_reddy_vanga_big_revealed_why_ranbir_kapoor_was_not_cast_in_film_kabir_singh_shahid_kapoor_.jpg

कबीर सिंह में होने वाली थी रणबीर कपूर की एंट्री?

Shahid Kapoor New Movie: डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म ‘कबीर सिंह’ में पहले रणबीर कपूर को लेने वाले थे पर अचानक उन्होंने शाहिद कपूर को कास्ट किया। इसका खुलासा उन्होंने फिल्म आने के 5 साल बाद किया है। कबीर सिंह 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट दिया था। इसी फिल्म से शाहिद कपूर ने एक बार फिर बॉलीवुड मे धमाकेदार एंट्री की थी। आईये जानते हैं आखिर वो क्या वजह थी जो शाहिद कपूर ने रणबीर कपूर को रिप्लेस कर दिया था…
इस वजह से नहीं कास्ट हुए रणबीर कपूर (Kabir Singh Director Sandeep
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, संदीप रेड्डी वांगा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी तेलुगु फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की रिलीज के बाद रणबीर कपूर ने उन्हें मैसेज किया था और डायरेक्टर उसे भूल गए। उन्होंने अपने टेक्स मैसेज देखना बंद कर दिया था। क्योंकि वह ज्यादातर काम अपने व्हाट्सएप पर करते हैं। ऐसे वह कई स्टार्स के मैसेज नहीं देख पाए थे।
यह भी पढ़ें

आखिर क्यों रणबीर- आलिया बेटी राहा को लाए थे सबके सामने? महेश भट्ट ने खोला बड़ा राज

आगे संदीप वांगा से पूछा गया कि ‘कबीर सिंह’ के सीक्वल में क्या रणबीर कपूर को आगे कास्ट किया जाएगा। तो निर्देशक ने तुरंत जवाब दिया, “नहीं, रणबीर ने बहुत ने साफ तौर से कहा था कि वह रीमेक नहीं करेंगे। तो, मुझे पता था।”
रणबीर कपूर जल्द आएंगे इस फिल्म में नजर
बता दें, अब रणबीर कपूर की इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें माता सीता का रोल साउथ एक्ट्रेस साईं पल्लवी निभा रही हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म रामायण की शूटिंग लंदन और भारत में होगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / आखिर क्यों ‘कबीर सिंह’ नहीं बन पाए थे रणबीर कपूर? शाहिद पर डायरेक्टर ने खोला राज

ट्रेंडिंग वीडियो