14 सितंबर को सना खान और उनके पति लंदन पहुंचे। सना खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आपबीती बताते हुए एक स्टोरी अपलोड की। उन्होंने शेयर किया, ‘कल लंदन पहुंचना है और पहले ही 2 घंटे देर हो चुकी है। रात की फ्लाइट थी, जो 2 बजे की थी। फिर हम आये और हमें अपना सामान नहीं मिला। बाद में हमें पता चला कि बैग फ्लाइट पर चढ़े नहीं क्योंकि यह कनेक्टिंग फ्लाइट थी। आज हमारी लंदन के 2-3 दिन बर्बाद हो गए।’
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की फिल्मों में दीपिका क्यों करती हैं फ्री में काम? सामने आई बड़ी वजह एयरपोर्ट पर फंसीं सना खान
उन्होंने आगे कहा, ‘हमारे पास पहनने के लिए कपड़े नहीं हैं, और जाहिर तौर पर जब हमारा एक बच्चा है, तो उसके दिन के 5 तो कपड़े होते हैं, 10 डायपर होते हैं, जो अभी हमारे पास नहीं हैं। हमें खरीदना होगा, जो सिरदर्द है। हम यहां वलीमा के लिए आए थे, लेकिन हमें लंदन में रहना पड़ा।’ उन्होंने एयरलाइंस को टैग करते हुए लिखा, ‘कृपया इस पर गौर करें।’ उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने दो दिनों से अपने कपड़े नहीं बदले हैं और अभी भी एयरपोर्ट पर अपने सामान का इंतजार कर रही हैं।