प्रेंग्नेंट एक्ट्रेस ने फिल्में छोड़ने के बाद बताया इस इंडस्ट्री का ‘काला सच’, कहा- मुझे बहुत बार गलत तरीके से…
बॅालीवुड इंडस्ट्री की एक्ट्रेस sameera reddy इन दिनों अपनी दूसरी Pregnancy के चलते खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। एक्ट्रेस Social Media पर काफी एक्टिव हैं। वह लगातार Baby Bump के साथ अपनी Photos Instagram पर शेयर कर रही हैं। बता दें समीरा ने तमिल सिनेमा से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी। वहां हिट फिल्में देने के बाद एक्ट्रेस ने बॅालीवुड में कदम रखा। हालांकि उन्होंने शादी के बाद एक्टिंग से अलविदा कह दिया।
लेकिन हाल में समीरा ने अपने फिल्मी कॅरियर पर खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने बताया की इस इंडस्ट्री में एक नई लड़की का आना कितना मुश्किल है। समीरा से हाल में एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया की अगर उन्हें इंडस्ट्री में कुछ बदलना हो तो वो क्या होगा। इसपर एक्ट्रेस ने कहा, एक चीज जो में बदलना चाहती हूं वो ये की एक औरत से ये इंडस्ट्री बहुत कुछ चाहती है। मेरे कॅरियर के शुरुआती दिनों में ऐसा बहुत बार हुआ जब मुझे गलत तरीके से एप्रोच किया गया। हम औरतें मनोरंजन के सामान से बहुत ज्यादा हैं। हमें कम नहीं आंकना चाहिए।’
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘हालांकि इस चीज को बदलने में अभी बहुत वक्त है। मुझे यह भी लगता है की यहां आदमी और औरतों को अलग तराजू में तोला जाता है। यही होता आया है इस इंडस्ट्री में। मुझे यह उम्मीद है की यह सब बदलेगा। वैसे हम धीरे- धीरे इस ओर बढ़ रहे हैं। हां अभी वक्त लगेगा।’