script‘सैम बहादुर’ गुरुवार को छापेगी जमकर नोट, 35वें दिन कमाई होगी भयंकर | Sam Bahadur Box Office Collection thursday Day 36 Prediction vicky | Patrika News
बॉलीवुड

‘सैम बहादुर’ गुरुवार को छापेगी जमकर नोट, 35वें दिन कमाई होगी भयंकर

Sam Bahadur Box Office Collection Day 35 Prediction: बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ का रिलीज के 36वें दिन भी जलवा बरकरार है।

Jan 04, 2024 / 05:47 pm

Adarsh Shivam

sam_bahadur_box_office_collection_thursday_day_36_prediction_vicky_kaushal_movie_earn_massive.jpg

Sam Bahadur Box Office Collection Day 35: ‘सैम बहादुर’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 35

Sam Bahadur Box Office Collection Day 35 Prediction: विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ ने रिलीज के 35वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है। विक्की कौशल की फिल्म ने पहले ही दिन से ही रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ के साथ मुकाबला किया, कमाई के मामले में फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाए हुए है। विक्की की फिल्म ने 35 दिनों में कछुए की चाल से आगे बढ़ते हुए एक अच्छा कारोबार कर लिया है। फिल्म के 36वें दिन के अनुमानित आंकड़े सामने आ गए हैं।
जानिए 35वें दिन की कमाई
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ रिलीज के 35वें दिन यानी लगभग 20लाख रुपए का कलेक्शन कर सकती है। वैसे ये एक अनुमानित आंकड़े हैं। इसमें आंकड़े घट और बढ़ भी सकते हैं। विक्की की फिल्म को दर्शकों से पहले दिन से ही पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन इसकी कमाई की स्पीड स्लो हो रही है। फिर भी, ‘सैम बहादुर’ ने अपने बजट से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।
यह भी पढ़ें

‘एनिमल’ का 35वें दिन आया जबरदस्त उछाल, बुधवार को कलेकशन ने दिखाया दम

‘सैम बहादुर’ एक शानदार फिल्म है जो भारतीय फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है। 55 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने अपने बजट से ज्यादा कमाई कर ली है। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो ‘सैम बहादुर’ में विक्की कौशल ने सैम मानेकशॉ के किरदार को निभाया है। फिल्म में सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख ने भी अहम रोल प्ले किया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘सैम बहादुर’ गुरुवार को छापेगी जमकर नोट, 35वें दिन कमाई होगी भयंकर

ट्रेंडिंग वीडियो